IPS Ravjot Kaur Grewal : तरनतारन उपचुनाव के दौरान सस्पेंड की गईं IPS अफसर रवजोत कौर गरेवाल को बड़ी राहत मिली है। पंजाब पुलिस के ADGP राम सिंह ने इस पूरे मामले की जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी है। यह तीन पन्नों की सीलबंद गुप्त समीक्षा रिपोर्ट पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी के जरिए भारत के चुनाव आयोग (ECI) को भेज दी गई है।
यह पंजाब के इतिहास में पहली बार था कि किसी IPS अफसर को चुनाव के दौरान पक्षपाती रवैये के आरोप में निलंबित किया गया हो। अब ADGP की इस रिपोर्ट के बाद रवजोत कौर की बहाली का रास्ता साफ होता दिख रहा है।
अकाली दल ने की थी सस्पेंड करने की शिकायत
यह पूरा विवाद शिरोमणि अकाली दल की शिकायत के बाद शुरू हुआ था। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ECI से शिकायत की थी कि तरनतारन की तत्कालीन SSP रवजोत कौर गरेवाल ‘आप’ सरकार के दबाव में काम कर रही हैं और अकाली कार्यकर्ताओं पर झूठे पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं।
अकाली दल ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनकी उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचन प्रीत कौर पर भी केस दर्ज किया। पार्टी ने तरनतारन के अलावा मोगा, अमृतसर और बटाला में भी पुलिस पर विरोधियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया था।
चुनाव ऑब्जर्वर की रिपोर्ट पर हुई थी कार्रवाई
अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने अपने पुलिस ऑब्जर्वर (उड़ीसा कैडर की IPS शाइनी) से रिपोर्ट मांगी थी।
पुलिस ऑब्जर्वर शाइनी ने अपनी रिपोर्ट में IPS रवजोत कौर को कटघरे में खड़ा कर दिया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभाई, शिकायतों का निपटारा नहीं किया और उनका रवैया पक्षपाती रहा। इसी रिपोर्ट के आधार पर ECI ने रवजोत कौर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।
ADGP की जांच में मिली क्लीन चिट
ECI ने सस्पेंड करने के साथ ही पंजाब सरकार को 36 घंटे के भीतर ADGP रैंक के अधिकारी से जांच कराकर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था।
ADGP राम सिंह को यह जांच सौंपी गई। अब ADGP राम सिंह ने जो तीन पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है, उसमें रवजोत कौर गरेवाल को क्लीन चिट दे दी गई है। इससे पहले फिरोजपुर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह गिल ने भी अपनी रिपोर्ट में अकाली दल के आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
अब आगे क्या होगा?
अब गेंद भारत के चुनाव आयोग के पाले में है। ECI को यह तय करना है कि वह पुलिस ऑब्जर्वर शाइनी की रिपोर्ट को सही माने या ADGP राम सिंह की रिपोर्ट को।
अगर ECI पंजाब सरकार की जांच रिपोर्ट को स्वीकार कर लेता है, तो रवजोत कौर गरेवाल की बहाली का आदेश आज शाम तक भी आ सकता है। बहाली के बाद राज्य सरकार उन्हें दोबारा किसी भी जिले में SSP लगा सकती है, या संभव है कि उन्हें वापस तरनतारन की जिम्मेदारी सौंप दी जाए।
मुख्य बातें (Key Points)
-
तरनतारन की पूर्व SSP IPS रवजोत कौर गरेवाल को ADGP राम सिंह की जांच में क्लीन चिट मिल गई है।
-
ADGP ने अपनी 3 पन्नों की सीलबंद रिपोर्ट भारत के चुनाव आयोग को भेज दी है।
-
अकाली दल की शिकायत पर ECI की पुलिस ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के बाद रवजोत कौर को सस्पेंड किया गया था।
-
अगर ECI ने ADGP की रिपोर्ट मंजूर कर ली, तो रवजोत कौर गरेवाल जल्द ही बहाल हो सकती हैं।






