Delhi Red Fort Blast : दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी संगठन अपने विदेशी आकाओं से बातचीत करने और विस्फोटक सामग्री मंगाने के लिए ‘शिपमेंट’ और ‘पैकेज’ जैसे सीक्रेट कोड वर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 3 डॉक्टरों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सुरक्षा एजेंसियों को यह अहम सुराग आतंकियों के फोन से मिला है। जांच में पता चला है कि अमोनियम नाइट्रेट ऑक्साइड और फ्यूल ऑयल जैसे खतरनाक पदार्थों से विस्फोटक तैयार किया जाता था। इन विस्फोटकों को ही ‘शिपमेंट’ और ‘पैकेज’ कहा जाता था।
बातचीत में एक ‘डॉक्टर’ का भी जिक्र है, जो इन विस्फोटकों को तैयार करने का काम करता था। इस तरह के कोड वर्ड का इस्तेमाल यह दिखाता है कि आतंकी अपनी गतिविधियों को छिपाने के लिए कितने शातिर तरीके से काम कर रहे थे।
गिरफ्तार ‘डॉक्टर’ ने की थी लाल किले की रेकी
इस मामले में जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े संदिग्ध आतंकी डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि मुजम्मिल ने इसी साल जनवरी में लाल किला इलाके की कई बार रेकी की थी।
एजेंसियों को संदेह है कि यह रेकी 26 जनवरी को किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए की गई थी। हालांकि, उस समय इलाके में भारी गश्त और कड़ी सुरक्षा के कारण वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।
तुर्की तक जुड़े हैं तार
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि दो मुख्य संदिग्ध, डॉ. उमर और मुजम्मिल, तुर्की भी गए थे। जांच एजेंसियां अब इस बात का पता लगा रही हैं कि क्या वे अपनी यात्रा के दौरान किसी विदेशी हैंडलर से मिले थे।
धमाके में इस्तेमाल हुई हुंडई i20 कार के अलावा संदिग्धों के पास एक लाल रंग की कार होने की बात भी सामने आई है।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन डॉक्टर शामिल हैं। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा है।
इन गिरफ्तारियों के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली के लाल किला इलाके में एक कार में यह उच्च-तीव्रता वाला विस्फोट हुआ। पुलिस ने इस मॉड्यूल के पास से 2500 किलोग्राम से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर जैसा विस्फोटक सामान जब्त किया है।
मुख्य बातें (Key Points)
- लाल किले के पास हुए धमाके में आतंकी ‘शिपमेंट’ और ‘पैकेज’ जैसे कोड वर्ड इस्तेमाल करते थे।
- विस्फोटक बनाने वाले के लिए ‘डॉक्टर’ कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता था।
- मामले में 3 डॉक्टरों समेत 8 आतंकी गिरफ्तार, 2500 किलो विस्फोटक बरामद।
- मुख्य संदिग्ध डॉ. मुजम्मिल ने जनवरी में लाल किले की रेकी की थी।






