Uttarakhand Teacher Recruitment : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राज्य में 1649 प्राइमरी शिक्षकों (Primary Teacher) के पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए 30 नवंबर 2025 तक ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
30 नवंबर है लास्ट डेट, कोई फीस नहीं
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को 30 नवंबर 2025 तक ऑफलाइन (Offline) आवेदन करना होगा। खास बात यह है कि इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क (Application Fee) नहीं लगेगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक (Graduation) की डिग्री के साथ डी.एल.एड (D.El.Ed) और उत्तराखंड टीईटी (UTET) पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष (1 जुलाई 2025 के अनुसार) रखी गई है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
कई जिलों में प्रक्रिया शुरू
राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी जिलों को 9 नवंबर से पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे। पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जैसे जिलों में भर्ती की अधिसूचना (Notification) जारी भी हो चुकी है।
सैलरी 1 लाख रुपये तक
उत्तराखंड प्राइमरी शिक्षक भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतन मिलेगा। उन्हें लेवल-6 वेतनमान के तहत ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।
बिना परीक्षा, मेरिट से होगा चयन
इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से उनकी शैक्षणिक योग्यता (D.El.Ed, TET और ग्रेजुएशन) के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा।
कैसे करें ऑफलाइन आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवारों को अपने जिले की भर्ती अधिसूचना में दिए गए आवेदन फॉर्म को भरना होगा। फॉर्म के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र, टीईटी प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर जैसे जरूरी दस्तावेज लगाकर, रजिस्टर्ड डाक (Registered Post) या स्पीड पोस्ट के जरिए संबंधित जिले के पते पर भेजना होगा।
मुख्य बातें (Key Points):
- उत्तराखंड में 1649 प्राइमरी टीचर पदों पर भर्ती निकली है।
- आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 है, कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
- योग्यता: ग्रेजुएशन + D.El.Ed + UTET पास होना जरूरी है।
- चयन बिना परीक्षा के, सीधे शैक्षणिक मेरिट के आधार पर किया जाएगा।






