नई दिल्ली, 11 नवंबर (The News Air) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लाल किले के पास बम धमाके होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश यात्रा पर चले जाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। “आप” के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश को पार्ट टाइम नहीं, बल्कि फुलटाइम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी विदेशी यात्राओं में व्यस्त रहते हैं और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावों और सरकारों की जोड़ तोड़ में व्यस्त रहते हैं। ऐसी परिस्थितियों में देश की सुरक्षा खतरे में हैं। उधर, दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने पीएम मोदी को उनका पुराना एलान याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब देश पर हर आतंक हमला युद्ध माना जाएगा।
सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मोदी जी, आपने तो कहा था कि हर आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा।पाकिस्तान पर भरोसा करके ट्रंप के दबाव में आपने सीजफायर क्यों किया? लाल क़िला ब्लास्ट में शामिल आतंकी का तार तो पाकिस्तानी आतंकी संगठन “जैश ए मोहम्मद” से जुड़ा है। अब आप ट्रंप से बच्चों की तरह शिकायत करेंगे या पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे?
दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक्स पर कहा कि सिर्फ़ पुराना एलान याद दिला रहा हूं। सरकार का बड़ा एलान था कि अब हर आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा। भारत सरकार बार-बार कहती रही है कि अगर देश पर आतंकवादी हमला हुआ तो उसे युद्ध माना जाएगा।






