US Tariff on India : भारत के लिए अमेरिका से एक बड़ी खुशखबरी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे भारत पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ को आधा (50%) कम करेंगे। ट्रंप ने साफ किया कि भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद कम करने के बाद यह फैसला लिया जा रहा है।
ट्रंप ने क्यों लिया यह फैसला?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “फिलहाल, रूस के तेल की वजह से भारत पर टैरिफ बहुत ज्यादा है। लेकिन उन्होंने (भारत ने) अब रूसी तेल की अपनी खरीदारी कम कर दी है।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इसी वजह से अब हम भी भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम करेंगे। इससे पहले ट्रंप ने संकेत दिए थे कि भारत के साथ ट्रेड डील भी बेहद करीब है।
भारत ने नहीं की पुष्टि
यह ध्यान रखना होगा कि बीते कुछ दिनों में डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कहा है कि भारत ने रूसी तेल की खरीद कम कर दी है, लेकिन भारत सरकार की ओर से अभी तक ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं की गई है।
भारत पर 50% तक बढ़ा दिया था टैरिफ
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत पर 25% का रेसिप्रोकल (पारस्परिक) टैरिफ लगाया था, लेकिन कुछ महीनों बाद इसे अचानक बढ़ाकर 50% कर दिया था। ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया था कि वह रूसी तेल और हथियारों की खरीद करके यूक्रेन युद्ध में व्लादिमीर पुतिन की आर्थिक मदद कर रहा है।
ट्रेड डील पर क्या है अपडेट?
भारत और अमेरिका के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर इस साल फरवरी 2025 में बातचीत शुरू हुई थी। पांच दौर की बातचीत पूरी भी हो चुकी थी, लेकिन अगस्त में जब ट्रंप ने टैरिफ को 50% किया, तब इस ट्रेड डील पर ब्रेक लग गया था। अब ट्रंप के इस नए ऐलान के बाद बातचीत के सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ने की उम्मीद जगी है।
मुख्य बातें (Key Points):
- ट्रंप ने भारत पर टैरिफ 50% कम करने का ऐलान किया है।
- कारण बताया कि भारत ने रूसी तेल की खरीद कम कर दी है।
- भारत ने अभी तक रूसी तेल की खरीद कम करने की पुष्टि नहीं की है।
- ट्रंप ने पहले 25% टैरिफ को 50% कर दिया था, जिससे ट्रेड डील रुक गई थी।






