Afghanistan Pakistan Relations : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता विफल होने के बाद अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा व्यापार प्रतिबंध लगाने और अफगान शरणार्थियों पर की जा रही ज्यादतियों की कड़ी निंदा की है। मुत्तकी ने तंज कसते हुए कहा कि खुद को परमाणु शक्ति कहने वाला पाकिस्तान अपनी सारी ताकत आलू, प्याज, टमाटर और गरीब शरणार्थियों पर आजमा रहा है।
पाकिस्तान इन दिनों अफगान शरणार्थियों को जबरन वापस भेज रहा है और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध भी तनावपूर्ण हैं।
‘प्याज और टमाटर पर आजमा रहे परमाणु ताकत’
मुत्तकी ने नाराजगी जताते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक परमाणु संपन्न देश अपनी ताकत गरीब प्रवासियों और व्यापारियों पर दिखा रहा है। आखिर एक परमाणु शक्ति प्याज और टमाटर पर अपनी ताकत कैसे आजमा सकती है? यह तर्क किसी के हित में नहीं है।”
क्यों फेल हुई पाक-अफगान वार्ता?
तालिबान के विदेश मंत्री ने रविवार को खुलासा किया कि पाकिस्तान के साथ बातचीत उसकी ‘असंभव शर्तों’ के कारण विफल हुई। मुत्तकी के मुताबिक, पाकिस्तान ने दबाव डाला था कि तालिबान पाकिस्तान के भीतर शांति की गारंटी दे और टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के आतंकियों को पाकिस्तान से अफगानिस्तान में शिफ्ट कर दे।
‘अपना घर संभल नहीं रहा, दोष हम पर मढ़ रहे’
मुत्तकी ने पाकिस्तान के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि अफगान तालिबान टीटीपी आतंकियों को शरण दे रहा है। उन्होंने कहा, “टीटीपी पिछले 25 सालों से पाकिस्तान में सक्रिय है, जो हमारे शासन से पहले का है। पाकिस्तान अपनी सीमाओं की रक्षा करने में नाकाम रहा है और अब अपनी घरेलू सुरक्षा समस्याओं का दोष दूसरों पर मढ़ रहा है।”
मुख्य बातें (Key Points):
- अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने पाकिस्तान को ‘प्याज-टमाटर’ पर ताकत दिखाने वाला बताया।
- उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परमाणु शक्ति होकर भी गरीब शरणार्थियों को परेशान कर रहा है।
- मुत्तकी ने दावा किया कि पाकिस्तान की ‘असंभव शर्तों’ के कारण शांति वार्ता विफल हुई।
- उन्होंने टीटीपी के मुद्दे पर पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा- ‘अपना घर खुद संभालो’।








