Donald Trump BBC Controversy : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) एक बड़े विवाद में घिर गया है, जिसके चलते दो शीर्ष अधिकारियों को इस्तीफा देना पड़ा है। बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और हेड ऑफ न्यूज डेबोरा टर्नेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक भाषण को ‘एडिट’ करके गलत तरीके से पेश करने के आरोपों के बीच अपने पद छोड़ दिए हैं।
ट्रंप ने इन इस्तीफों का स्वागत करते हुए बीबीसी पर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “ये लोग मेरे 6 जनवरी के ‘परफेक्ट’ भाषण को एडिट करते पकड़े गए हैं। ये बहुत बेईमान लोग हैं, यह लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है।”
क्या है यह पूरा विवाद?
यह विवाद बीबीसी के ‘पैनोरामा’ (Panorama) प्रोग्राम से जुड़ा है, जिसे पिछले साल अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले प्रसारित किया गया था। ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोग्राम में ट्रंप के 6 जनवरी 2021 के भाषण के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर दिखाया गया था। इससे ऐसा संदेश गया कि ट्रंप ने ही कैपिटल हिल दंगों को भड़काया था।
एडिटेड वर्जन में ट्रंप को समर्थकों से कहते दिखाया गया, ‘हम कैपिटल हिल तक जाएंगे… हम लड़ेंगे, पूरी ताकत से लड़ेंगे।’ जबकि असल भाषण में इन दो वाक्यों के बीच करीब 50 मिनट का अंतर था। प्रोग्राम से उस हिस्से को हटा दिया गया था, जिसमें ट्रंप ने लोगों से ‘शांतिपूर्वक’ आवाज उठाने की अपील की थी।
बीबीसी चेयरमैन मांगेंगे माफी
इस विवाद के बाद बीबीसी चेयरमैन समीर शाह से माफी मांगने की उम्मीद की जा रही है। ब्रिटेन की संसद की संस्कृति, मीडिया और खेल समिति ने इस मामले में जवाब मांगा था। बीबीसी के प्रवक्ता ने कहा कि चेयरमैन सोमवार को समिति को विस्तृत जवाब देंगे।
इस्तीफों पर क्या बोले अधिकारी?
टिम डेवी ने स्टाफ को भेजे संदेश में कहा, “बीबीसी भी परफेक्ट नहीं है, कुछ गलतियां हुई हैं और डायरेक्टर जनरल होने के नाते इसकी अंतिम जिम्मेदारी मुझे लेनी होगी।” वहीं, डेबोरा टर्नेस ने कहा कि विवाद से बीबीसी की विश्वसनीयता को नुकसान हो रहा था।
अन्य विवाद भी जुड़े
लीक हुए इंटरनल मेमो में बीबीसी अरबी सेवा की इजरायल-गाजा युद्ध कवरेज में ‘सिस्टेमिक पक्षपात’ और ट्रांसजेंडर मुद्दों पर रिपोर्टिंग में ‘प्रो-ट्रांस एजेंडा’ को बढ़ावा देने के भी आरोप लगे हैं।
मुख्य बातें (Key Points):
- बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और हेड ऑफ न्यूज डेबोरा टर्नेस ने इस्तीफा दिया।
- बीबीसी पर ट्रंप के 6 जनवरी 2021 के भाषण को एडिट कर गलत संदेश देने का आरोप है।
- ट्रंप ने इसे चुनाव प्रभावित करने की ‘बेईमान’ कोशिश बताया है।
- बीबीसी चेयरमैन समीर शाह संसद की समिति के सामने माफी मांग सकते हैं।








