Tejashwi Yadav Allegations : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले सियासी पारा चढ़ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर अब तक के सबसे गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार चुनाव में तैनात ज्यादातर पुलिस ऑब्जर्वर और अर्धसैनिक बल भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों से बुलाए गए हैं।
‘आयोग बीजेपी के पाप धोने का काम कर रहा’
तेजस्वी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि चुनाव में 68 प्रतिशत पुलिस ऑब्जर्वर बीजेपी शासित राज्यों से हैं। इतना ही नहीं, 208 कंपनियां भी इन्हीं राज्यों से बुलाई गई हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा जितना पाप करेगी, चुनाव आयोग उसे धोने का काम करेगा।”
‘स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी बंद, आंकड़े छिपाए जा रहे’
आरजेडी नेता ने वोटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने पूछा कि आखिर चुनाव आयोग वोटिंग के आंकड़े क्यों छिपा रहा है? कितने पुरुष और कितनी महिलाओं ने वोट डाला, यह जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही? तेजस्वी ने दावा किया कि स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरे भी बार-बार बंद हो रहे हैं, जो संदेह पैदा करता है।
‘अधिकारियों को सीएम हाउस से मिल रहे निर्देश’
तेजस्वी ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि कई बड़े अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिए जा रहे हैं कि कहां डिस्टर्ब करना है। उन्होंने कहा, “सीएम हाउस से रेंज अधिकारियों तक आदेश भेजे जा रहे हैं। हमें यह जानकारी उन्हीं अधिकारियों से मिल रही है। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि दबाव में काम न करें, जनता सब देख रही है।”
पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी के दौरों पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने बिहार में ‘दुर्दांत अपराधियों’ के साथ मंच साझा किया है। तेजस्वी ने कहा, “पीएम को सृजन घोटाले के आरोपियों की पीठ थपथपाते शर्म आनी चाहिए। 20 साल में एनडीए ने बिहार को गरीबी और बेरोजगारी में धकेला है, लेकिन इस बार जनता इतिहास रचने जा रही है।”
मुख्य बातें (Key Points):
- तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव में 68% पुलिस ऑब्जर्वर बीजेपी शासित राज्यों से हैं।
- उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वोटिंग के आंकड़े छिपा रहा है और स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी बंद हो रहे हैं।
- तेजस्वी ने दावा किया कि अधिकारियों को सीएम हाउस से चुनाव डिस्टर्ब करने के निर्देश मिल रहे हैं।
- पीएम मोदी पर अपराधियों के साथ मंच साझा करने का आरोप लगाया।






