Tej Pratap Y+ Security : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और अब अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा दी है। सुरक्षा घेरा बढ़ने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें अब भी अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है।
‘दुश्मन मुझे मरवा सकते हैं’
महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप ने न्यूज एजेंसी से कहा, “मुझे खतरा है, मेरे दुश्मन मुझे मरवा सकते हैं। अब तो हर कोई दुश्मन जैसा लग रहा है।” हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि उनके ये ‘दुश्मन’ कौन हैं या उन्हें असल में किससे डर लग रहा है।
RJD से निकाले गए, बनाई अपनी पार्टी
बता दें कि तेज प्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। यह कार्रवाई एक महिला के साथ उनके संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी JJD का गठन किया और अब वे महुआ सीट से मैदान में हैं।
‘साजिश के तहत दोनों भाइयों में फूट डाली’
तेज प्रताप पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि एक साजिश के तहत उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच फूट डाली जा रही है। उन्होंने पार्टी के अंदर मौजूद कुछ लोगों को ‘जयचंद’ (गद्दार) तक कहा था।
तनाव के बीच तेजस्वी को दी बधाई
सियासी और पारिवारिक तनाव के बावजूद, रविवार को तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है, वे आगे बढ़ते रहें।”
मुख्य बातें (Key Points):
- केंद्र सरकार ने तेज प्रताप यादव को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है।
- तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें जान का खतरा है और अब हर कोई दुश्मन जैसा लगता है।
- RJD से निकाले जाने के बाद वह अपनी पार्टी JJD से महुआ सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
- तमाम मतभेदों के बावजूद उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी।






