Richa Ghosh DSP : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बड़ा सम्मान दिया है। उन्हें राज्य पुलिस में डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) के पद पर नियुक्त किया गया है। सीएम ममता बनर्जी ने खुद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के एक समारोह में ऋचा को नियुक्ति पत्र सौंपा। ऋचा ने हाल ही में भारत की ऐतिहासिक महिला वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
‘बंग भूषण’ और नकद पुरस्कार भी मिला
पश्चिम बंगाल सरकार ने ऋचा को राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक ‘बंग भूषण’ (Banga Bhusan) से भी नवाजा है। इसके अलावा, उन्हें सरकार की ओर से सोने की चेन और CAB की ओर से गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल भेंट की गई।
ऋचा को 34 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया है। यह राशि इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में ठीक 34 रन बनाए थे, जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुए थे।
वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थी अहम पारी
भारतीय टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार खिताब जीता था। इस खिताबी मुकाबले में ऋचा घोष ने 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत 300 के करीब का मजबूत स्कोर खडा कर पाया था।
दीप्ति शर्मा भी बन चुकी हैं डीएसपी
ऋचा से पहले, इसी साल जनवरी में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी बनाया गया था। दीप्ति को वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में भारतीय पुरुष टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी तेलंगाना पुलिस में डीएसपी बने थे।
मुख्य बातें (Key Points):
- वर्ल्ड कप विजेता ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल पुलिस में डीएसपी नियुक्त किया गया।
- सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें ‘बंग भूषण’ सम्मान और नियुक्ति पत्र सौंपा।
- ऋचा को फाइनल में बनाए 34 रनों के लिए 34 लाख रुपये का नकद इनाम मिला।
- इससे पहले दीप्ति शर्मा (यूपी) और मोहम्मद सिराज (तेलंगाना) भी डीएसपी बन चुके हैं।






