Kathmandu Airport : दिल्ली के बाद अब नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी तकनीकी खराबी आ गई है। एयरपोर्ट के रनवे की लाइट्स फेल होने के कारण यहां से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया गया है। इस अचानक आई रुकावट से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है और यात्री परेशान हैं।
रनवे की लाइट्स में आई खराबी
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, यह समस्या रनवे की लाइट्स में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुई है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का मुख्य हवाई अड्डा है, इसलिए इस खराबी का असर राष्ट्रीय (डोमेस्टिक) और अंतरराष्ट्रीय (इंटरनेशनल), दोनों तरह की उड़ानों पर पड़ा है।
शाम 5.30 बजे पता चली गड़बड़ी
त्रिभुवन एयरपोर्ट के प्रवक्ता रेनजी शेरपा ने बताया कि रनवे के ‘एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम’ में गड़बड़ी हुई है। इस समस्या का पता स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5.30 बजे चला। सुरक्षा को देखते हुए तुरंत फ्लाइट्स को रोक दिया गया। फिलहाल कम से कम पांच फ्लाइट्स को होल्ड पर रखा गया है और बाकी सभी उड़ानें डिले (लेट) चल रही हैं।
दिल्ली में भी हुआ था ऐसा ही हाल
इससे ठीक पहले शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर भी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खराबी आई थी। उस वजह से फ्लाइट ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हुआ था और विभिन्न एयरलाइंस की 800 से ज्यादा उड़ानें लेट हो गई थीं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी।
मुख्य बातें (Key Points):
- काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे की लाइट्स खराब हो गईं।
- तकनीकी खराबी के कारण सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई हैं।
- यह समस्या शाम करीब 5.30 बजे सामने आई, कई फ्लाइट्स होल्ड पर हैं।
- हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर भी तकनीकी खराबी से 800 उड़ानें प्रभावित हुई थीं।








