House No 265 : हरियाणा के पलवल जिले के होडल कस्बे का ‘हाउस नंबर 265’ अचानक देशभर की सियासत के केंद्र में आ गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि इस एक पते पर 501 वोटर रजिस्टर्ड हैं। लेकिन जब जमीनी हकीकत जांची गई, तो यह मामला फर्जीवाड़े से ज्यादा सरकारी रिकॉर्ड में हुई एक बड़ी ‘क्लेरिकल गलती’ का निकला।
पूरी गली का नंबर ही 265!
‘The News Air’ की टीम जब मौके पर पहुंची, तो एक अजीब सच्चाई सामने आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में बीएलओ (BLO) की गलती से लगभग हर घर को मतदाता सूची में ‘हाउस नंबर 265’ के तौर पर दर्ज कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी मतदाता असली हैं, बस कागजों में उनके घर का नंबर एक ही चढ़ गया है।
बीजेपी पार्षद बोले- मेरे भाइयों के घर भी इसी नंबर पर
इस पते से जुड़े पूर्व बीजेपी पार्षद सुंदर सिंह ने भी माना कि यह गड़बड़ी पुरानी है। उन्होंने बताया, “हमारी गली में एक लाइन से पांच घर हैं, जो मेरे भाइयों और चचेरे भाइयों के हैं। वोटर लिस्ट में इन सबको 265 नंबर दे दिया गया है। यहां तक कि पास की गलियों में रहने वाले मेरे रिश्तेदारों के घर भी इसी नंबर पर दर्ज हैं, इसीलिए सैकड़ों वोटर एक पते पर दिख रहे हैं।”
यूपी और हरियाणा, दो जगह वोटर?
सुंदर सिंह ने एक और गंभीर मुद्दे की ओर इशारा किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों के कई लोग यहां जमीन खरीदकर बस गए हैं। इनमें से कई लोग यहां मतदाता बन गए हैं, लेकिन उनका नाम यूपी की वोटर लिस्ट में भी कटा नहीं है। यह वाकई जांच का विषय है।
प्रशासन ने शुरू किया घर-घर सत्यापन
मामला तूल पकड़ने के बाद जिला प्रशासन ने घर-घर जाकर वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है। अधिकारी जांच रहे हैं कि कौन वास्तव में वहां रहता है और किसके दस्तावेजों में गलती है। कई स्थानीय लोगों ने स्वीकार किया कि उनके आधार कार्ड पर घर का पता अलग है, लेकिन वोटर लिस्ट में वे 265 नंबर पर ही दर्ज हैं।
क्या है विवाद की जड़?
यह पूरा विवाद राहुल गांधी की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद खड़ा हुआ, जिसमें उन्होंने हरियाणा चुनाव में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था। उन्होंने ‘H-Files’ के जरिए दावा किया था कि एक ही पते पर सैकड़ों फर्जी वोटर दर्ज हैं। प्रशासन अब आगामी स्पेशल रिवीजन (SIR) से पहले इन डुप्लिकेट पतों को ठीक करने में जुट गया है।
मुख्य बातें (Key Points):
- राहुल गांधी ने पलवल के ‘हाउस नंबर 265’ पर 501 वोटर होने का दावा किया था।
- जांच में पता चला कि BLO की गलती से इलाके के कई घरों का नंबर 265 दर्ज हो गया है।
- बीजेपी पार्षद सुंदर सिंह ने बताया कि उनके पूरे परिवार के घर इसी एक नंबर पर रजिस्टर्ड हैं।
- प्रशासन ने गलती सुधारने के लिए घर-घर जाकर वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है।






