Axar Patel : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड कोस्ट में हुए चौथे टी20 मैच में अक्षर पटेल असली ‘मैच टर्नर’ साबित हुए। भारत ने इस मुकाबले को 48 रनों से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अक्षर ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से जो दम दिखाया, वही इस मुकाबले का ‘X फैक्टर’ साबित हुआ।
बल्ले से खेली ताबड़तोड़ पारी
अक्षर पटेल तब बल्लेबाजी करने आए, जब 136 रनों पर भारत के 6 विकेट गिर चुके थे। यहां से उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों पर 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और वॉशिंगटन सुंदर (12 रन) के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 167/8 तक पहुंचाया।
गेंदबाजी में तोड़े कंगारूओं के हौसले
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। लेकिन अक्षर पटेल ने पावरप्ले में ही ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (25) को LBW आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 37/1 पर पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने खतरनाक दिख रहे जोश इंग्लिस (12) को भी क्लीन बोल्ड कर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी।
शिवम दुबे ने भी दिया पूरा साथ
अक्षर के इन शुरुआती दो विकेटों के बाद शिवम दुबे ने भी शानदार गेंदबाजी की। दुबे ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान मिचेल मार्श (30) को आउट किया और फिर अपने अगले ओवर में खतरनाक टिम डेविड (14) को भी चलता किया। 91 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बिखर गई और 18.2 ओवरों में 119 रनों पर ढेर हो गई।
‘टीम पर प्रभाव डालना चाहता था’
वॉशिंगटन सुंदर ने भी 3 विकेट झटके, लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अक्षर पटेल बने। अक्षर ने कहा, “जब टीम को जरूरत होती है, वही मेरी पसंदीदा स्थिति होती है। मैं सिर्फ टीम पर प्रभाव डालना चाहता हूं।”
सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले ली है। पहला मैच बारिश में धुल गया था, दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने और तीसरा भारत ने जीता था। सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
मुख्य बातें (Key Points):
- भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई।
- अक्षर पटेल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने, उन्होंने 11 गेंदों पर 21 रन बनाए और 2 अहम विकेट (शॉर्ट और इंग्लिस) लिए।
- शिवम दुबे ने भी 2 विकेट (मार्श और डेविड) झटके, वॉशिंगटन सुंदर को 3 विकेट मिले।
- 168 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 119 रनों पर ऑलआउट हो गई।






