PM Modi Women’s Team Meet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ल्ड कप चैम्पियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बुधवार को मुलाकात हुई। इस मुलाकात का पूरा वीडियो गुरुवार को जारी किया गया, जिसमें पीएम मोदी ने टीम से कई मजेदार सवाल पूछे।
‘टीम को कौन हंसाता है?’
पीएम मोदी ने अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर टीम से उनके वर्ल्ड कप सफर पर बात की। इस दौरान उन्होंने हेड कोच अमोल मजूमदार, कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों से बात की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने एक मजेदार सवाल पूछा कि आखिर इस टीम में कौन है जो सबको हंसाता है?
क्रांति ने लिया जेमिमा का नाम
पीएम के इस सवाल पर क्रांति गौड़ ने तपाक से जवाब दिया, “जेमी (जेमिमा रोड्रिग्स) दी हैं ना…”। इस पर जेमिमा ने हैरानी से कहा- “मैं?”।
हरलीन बोलीं- ‘मुझे डांट दिया था’
जेमिमा ने तुरंत कहा कि उनके अलावा हरलीन देओल भी हैं, जो टीम को हंसाने की कोशिश करती हैं। इस पर पीएम मोदी ने हरलीन से पूछा, “तो यहां भी आपने कुछ किया होगा?”
हरलीन ने जवाब दिया, “नहीं सर, इन लोगों ने मुझे डांट दिया था और कहा था कि तुम शांत रहो।” हरलीन की यह बात सुनते ही पीएम मोदी समेत टीम के सभी सदस्य ठहाके लगाकर हंसने लगे।
वर्ल्ड कप जीत के बाद हुई मुलाकात
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (2 नवंबर) को साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार ICC वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद बुधवार को टीम ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, जिसका वीडियो गुरुवार को जारी किया गया।
मुख्य बातें (Key Points):
- वर्ल्ड कप विजेता महिला टीम ने बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात की।
- पीएम मोदी ने टीम से पूछा कि टीम को हंसाने का काम कौन करता है?
- क्रांति गौड़ ने जेमिमा रोड्रिग्स का नाम लिया, जिस पर जेमिमा ने हरलीन देओल का भी नाम जोड़ा।
- हरलीन ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘इन लोगों ने मुझे डांट दिया था’, जिस पर सब हंस पड़े।






