Kanpur DSP Rishikant Shukla : कानपुर के चर्चित पुलिस अधिकारी रहे निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरते जा रहे हैं। 28 साल की नौकरी में 100 करोड़ का साम्राज्य खड़ा करने वाले शुक्ला की मुश्किलें उनके बेटे की एक शाही शादी ने और बढ़ा दी हैं। यह शादी कानपुर के 200 करोड़ रुपये के इटरनिटी रिसॉर्ट में हुई थी, जिसमें कई IPS और बड़े नेता जमकर नाचे थे।
200 करोड़ के रिसॉर्ट में शाही शादी
यह आलीशान शादी इसी साल मार्च महीने में हुई थी। डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला के बेटे की इस बारात में जिले और आसपास के कई बड़े राजनेता, विधायक, सांसद और बीजेपी के 18 जिलों के अध्यक्ष मौजूद थे। अफसरों की बात करें तो एक पड़ोसी जिले के तत्कालीन एसपी, डीआईजी और एडीजी स्तर के अधिकारी भी इसमें शामिल हुए थे। एक वायरल वीडियो में कई आईपीएस अधिकारियों को डांस फ्लोर पर थिरकते हुए भी देखा गया था।
‘शादी का खर्च लड़कीवालों का था’
जब 100 करोड़ की संपत्ति के मामले में फंसे डीएसपी से इस शाही शादी के खर्च पर सवाल हुआ, तो उन्होंने ‘आजतक’ से बातचीत में पल्ला झाड़ लिया। शुक्ला ने कहा, “वो मेरे बेटे की शादी थी, बेटी की नहीं। बारात मैं लेकर गया था। आयोजन लड़कीवालों ने किया था। अगर उन्होंने 200 करोड़ के रिसॉर्ट को चुना, तो मैं मना कैसे कर सकता हूं? उसमें मेरा एक पैसा नहीं लगा।”
28 साल की नौकरी, 100 करोड़ की संपत्ति
ऋषिकांत शुक्ला 17 साल तक डीएसपी रहे। विजिलेंस और एसआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्ला और उनके परिवार के नाम पर करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। आर्यनगर के पॉश इलाके में 11 दुकानें, आर नगर में चार मंजिला इमारतें, गेस्ट हाउस और कई कंपनियों में हिस्सेदारी का खुलासा हुआ है।
‘पैतृक संपत्ति को गलत दिखाया जा रहा’
शुक्ला का दावा है कि इनमें से ज्यादातर उनकी पैतृक संपत्ति है। उन्होंने कहा, “मेरे दादा पुलिस इंस्पेक्टर थे और पिता मैनेजर। जिस घर को मेरी अवैध संपत्ति बताया जा रहा है, वह मेरे ग्रैंडफादर ने खरीदा था।”
‘नेताओं से अच्छे संबंध होना अपराध नहीं’
शादी में बड़े नेताओं की मौजूदगी पर शुक्ला ने कहा, “अगर अपराधी मुझसे डरते हैं और जनप्रतिनिधि मेरा सम्मान करते हैं तो इसमें बुराई क्या है? नेताओं से अच्छे संबंध होना अपराध नहीं है।”
शादी भी जांच के घेरे में
अब यह पूरी शादी भी जांच के घेरे में आ गई है। विजिलेंस इस बात की पड़ताल कर रही है कि शादी का खर्च असल में किसने उठाया था और क्या इसमें कोई बेनामी लेन-देन हुआ था। फिलहाल, जांच एजेंसियां रिसॉर्ट बुकिंग से लेकर खानपान तक के सभी बिल और भुगतान की जांच कर रही हैं।
मुख्य बातें (Key Points):
- कानपुर के निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला पर 100 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का आरोप है।
- उनके बेटे की शादी 200 करोड़ के इटरनिटी रिसॉर्ट में हुई थी, जिसमें कई IPS और नेता शामिल हुए थे।
- शुक्ला ने सफाई दी कि शादी का सारा खर्च लड़कीवालों ने किया था, उनका एक पैसा नहीं लगा।
- विजिलेंस अब इस शाही शादी के खर्चों की भी जांच कर रही है।






