Smartphone Market India : काउंटरपॉइंट की लेटेस्ट रिपोर्ट ने 2025 की तीसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार का हाल बयां किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल स्मार्टफोन शिपमेंट में 5% की ग्रोथ हुई है, जबकि वैल्यू (कमाई) के मामले में 18% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आसान फाइनेंस ऑफर, एक्सचेंज डील्स और डिस्काउंट्स की वजह से लोगों ने इस तिमाही में जमकर प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदे हैं, जिससे बाजार का एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 13% बढ़ गया है।
वीवो नंबर 1, सैमसंग-शाओमी फिसले
इस तिमाही वीवो (Vivo) ने 20% मार्केट शेयर के साथ सैमसंग को पछाड़कर नंबर 1 का ताज हासिल कर लिया है। पिछले साल इसी तिमाही में वीवो की हिस्सेदारी 17% थी।
वहीं, सैमसंग (Samsung) 16% से फिसलकर 13% मार्केट शेयर पर आ गया है और दूसरे स्थान पर है। ओपो (Oppo) 13% के साथ तीसरे स्थान पर मजबूती से बना हुआ है। रियलमी (Realme) 9% शेयर के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि शाओमी (Xiaomi) 8% शेयर के साथ टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गया है।
ऐपल ने पहली बार टॉप 5 में बनाई जगह
इस रिपोर्ट की सबसे बड़ी बात ऐपल (Apple) की टॉप 5 में एंट्री है। 9% मार्केट शेयर के साथ ऐपल पहली बार भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल हुआ है। हाल ही में लॉन्च हुई आईफोन 17 सीरीज और पुराने आईफोन मॉडल्स पर मिले डिस्काउंट्स को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है।
वैल्यू (कमाई) के मामले में ऐपल का दबदबा कायम है। प्रीमियम सेगमेंट में 29% की ग्रोथ रही और ऐपल की कुल वैल्यू हिस्सेदारी 22% से बढ़कर 28% हो गई है।
iQOO और लावा ने भी दिखाया दम
iQOO (आइकू) इस तिमाही 54% की (ईयर-ऑन-ईयर) ग्रोथ के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड रहा। मोटोरोला (Motorola) ने भी 53% की शानदार ग्रोथ दर्ज की है।
10,000 रुपये से कम कीमत वाले बजट सेगमेंट में लावा (Lava) के फोन्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। कंपनी ने इस सेगमेंट में 135% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। प्रोसेसर मार्केट की बात करें तो, 46% हिस्सेदारी के साथ मीडियाटेक (MediaTek) आगे है, जबकि क्वालकॉम (Qualcomm) 29% पर है।
मुख्य बातें (Key Points):
- 2025 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन बाजार 5% बढ़ा, वीवो 20% शेयर के साथ नंबर 1 बना।
- ऐपल (9% शेयर) पहली बार टॉप 5 में शामिल हुआ, वैल्यू शेयर बढ़कर 28% हो गया।
- सैमसंग (13%) दूसरे और ओपो (13%) तीसरे स्थान पर रहे, शाओमी (8%) टॉप 5 से बाहर।
- iQOO (54% ग्रोथ) सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड रहा, बजट सेगमेंट में लावा ने 135% ग्रोथ दर्ज की।






