Jaipur Dumper Accident : जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार को हुए भयावह सड़क हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया है। इस भीषण दुर्घटना में 14 लोगों की जान चली गई, जबकि 13 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने अब डंपर चालक कल्याण मीणा पर गैरइरादतन हत्या (IPC की धारा 304) का मामला दर्ज किया है और लापरवाही बरतने वाले तीन यातायात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया ड्राइवर
आरोपी डंपर चालक कल्याण मीणा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले उसका एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराया गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि अलंकार कंस्ट्रक्शन की गाड़ियों को नियमों के उल्लंघन के बावजूद सड़क पर चलने की अनुमति किसने दी।
क्या हुआ था हादसे के दिन?
सोमवार दोपहर हरमाड़ा की लोहामंडी के पास एक तेज रफ्तार डंपर बेकाबू हो गया था। इसने 5 किलोमीटर के दायरे में 17 से अधिक वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में सड़क पर चीख-पुकार मच गई, दर्जनों मोटरसाइकिलें मलबे में तब्दील हो गईं और लोगों के शव सड़कों पर बिखर गए।
नशे में था ड्राइवर, 8 साल से कर रहा था ड्राइविंग
गिरफ्तार चालक की पहचान जयपुर के पावटा निवासी कल्याण मीणा के रूप में हुई है। वह दिवाली की छुट्टी के बाद उसी दिन ड्यूटी पर लौटा था। पुलिस के मुताबिक, जांच में यह बात सामने आई है कि हादसे के वक्त वह नशे में था। वह पिछले आठ सालों से डंपर चला रहा था।
डंपर पर पहले से थे 3 चालान
यह डंपर अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी का था। रिकॉर्ड्स से पता चला है कि इस गाड़ी पर पहले भी तीन बार ओवरलोडिंग के चालान हो चुके हैं। आखिरी चालान 17,000 रुपये का था, जो 6 जून 2025 से पेंडिंग था, फिर भी गाड़ी सड़कों पर दौड़ रही थी।
लापरवाह पुलिसकर्मी और अधिकारी सस्पेंड
हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा ने मौके पर तैनात तीन यातायात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें ट्रैफिक सीआई राजकिरण, एएसआई राजपाल सिंह और कांस्टेबल महेश कुमार शामिल हैं। इन पर ‘नो एंट्री’ जोन में भारी वाहन को दिन में घुसने देने का आरोप है। इसके अलावा, परिवहन विभाग के तीन कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया है।
‘नरसंहार जैसा था मंजर’- चश्मदीद
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक स्थानीय दुकानदार महेश शर्मा ने बताया, “हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे डंपर ने एक के बाद एक कारों और बाइकों को कुचल दिया। पूरे इलाके में खून और चीखें गूंज रही थीं।” सीसीटीवी फुटेज में भी डंपर को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहनों को टक्कर मारते देखा गया है।
मुख्य बातें (Key Points):
- जयपुर डंपर हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 13+ घायल हैं।
- नशे में धुत ड्राइवर कल्याण मीणा पर गैरइरादतन हत्या (IPC 304) का केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
- लापरवाही बरतने पर 3 ट्रैफिक पुलिसकर्मी और परिवहन विभाग के 3 कर्मचारी सस्पेंड कर दिए गए हैं।
- डंपर पर पहले से 3 ओवरलोडिंग चालान पेंडिंग थे, फिर भी वह सड़क पर चल रहा था।






