Rishabh Basoya Red Corner Notice : दिल्ली के 13,000 करोड़ रुपये के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में इंटरपोल ने ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। ऋषभ, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर वीरेंद्र बसोया का बेटा है और 2024 में स्पेशल सेल द्वारा इस रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद से ही विदेश भाग गया था।
क्या है यह 13000 करोड़ का मामला?
साल 2024 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13,000 करोड़ के ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया था। पुलिस का दावा था कि यह ड्रग्स विदेश में बैठे वीरेंद्र बसोया ने भेजी थी। इसी गिरोह से जुड़े जस्सी नाम के एक शख्स को पंजाब के अजनाला से गिरफ्तार किया गया था।
SUV से मिला था ऋषभ का सुराग
जस्सी को जिस SUV के साथ पकड़ा गया था, उसमें ड्रग्स बरामद हुए थे। जांच में पता चला कि वह गाड़ी ऋषभ बसोया की थी, जो उसने जस्सी को इस्तेमाल के लिए दी थी। इसके बाद से ही दिल्ली के पिलनजी गांव का रहने वाला ऋषभ देश छोड़कर फरार हो गया था।
CCTV फुटेज से हुई थी पुष्टि
पुलिस के पास ऋषभ और जस्सी के बीच सक्रिय संपर्क के पुख्ता सबूत हैं। दोनों को दिल्ली के हुडको प्लेस और पंचशील एन्क्लेव के एक होटल में सीसीटीवी फुटेज में एक साथ देखा गया था। पुलिस का कहना है कि ऋषभ एनडीपीएस एक्ट के इस बड़े मामले में गिरफ्तारी से बच रहा है। इस मामले में चार्जशीट पहले ही दायर की जा चुकी है।
कैसे काम करता था यह रैकेट?
स्पेशल सेल की जांच में सामने आया था कि यह ड्रग्स रैकेट कई फार्मास्युटिकल और शेल कंपनियों की आड़ में चलाया जा रहा था। ये कंपनियां दक्षिण अमेरिका से कोकीन मंगाकर देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करती थीं।
गूगल कोऑर्डिनेट्स से होती थी डिलीवरी
गिरोह के सदस्य ड्रग्स की डिलीवरी के लिए गूगल कोऑर्डिनेट्स साझा करते थे। ड्रग्स को केमिकल्स या नमकीन के पैकेटों के बीच छिपाकर भेजा जाता था। बाद में इस ड्रग्स को दिल्ली, पंजाब, मुंबई, हैदराबाद और गोवा में म्यूजिक कॉन्सर्ट और रेव पार्टियों में बेचा जाता था। पुलिस के मुताबिक, यह पूरा कार्टेल पाकिस्तान और दुबई से संचालित किया जा रहा था।
मुख्य बातें (Key Points):
- 13,000 करोड़ के ड्रग्स केस में ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी।
- ऋषभ अंतरराष्ट्रीय तस्कर वीरेंद्र बसोया का बेटा है और 2024 में केस दर्ज होने के बाद विदेश भाग गया था।
- ऋषभ की SUV का इस्तेमाल ड्रग्स सप्लाई के लिए किया गया था, जिसे जस्सी नाम के शख्स के साथ पकड़ा गया था।
- यह रैकेट पाकिस्तान और दुबई से चलाया जा रहा था और रेव पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करता था।






