Donald Trump on AI : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने AI की तुलना इंटरनेट से करते हुए इसे ‘नए जमाने का इंटरनेट’ (New Internet) करार दिया है। ट्रंप ने AI के खतरों को खारिज करते हुए कहा कि असली समस्या AI का इस्तेमाल न करना है।
AI बबल के सवाल पर ट्रंप का जवाब
यह बातचीत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई, जब एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति ट्रंप से सवाल किया कि क्या वह AI बबल (AI Bubble) को लेकर एक्सपर्ट द्वारा दी जा रही चेतावनी से चिंतित हैं। ट्रंप ने पलटकर रिपोर्टर से ही पूछ लिया कि ‘AI प्रॉब्लम क्या है?’
जब रिपोर्टर ने AI के संभावित खतरों के बारे में विस्तार से बताया, तो ट्रंप ने इन सभी खतरों का खंडन कर दिया।
‘AI है नए जमाने का इंटरनेट’
ट्रंप ने कहा, “हर कोई AI चाहता है क्योंकि यह नए जमाने का न्यू इंटरनेट है। यह पूरी तरह से नया है। इसी वजह से हर कोई इसका इस्तेमाल करना चाहता है।”
‘इस्तेमाल न करने वालों को होगी प्रॉब्लम’
AI के खतरों पर अपनी राय रखते हुए ट्रंप ने कहा कि असली प्रॉब्लम सिर्फ एक है। उन्होंने कहा, “प्रॉब्लम सिर्फ एक है कि अगर आपने इसको इस्तेमाल नहीं किया या आप नहीं जानते कि ये कैसे काम करता है।” उनका यह नजरिया दिखाता है कि दुनियाभर में AI को लेकर कितना बड़ा निवेश हो रहा है।
दुनियाभर में AI पर हो रहा काम
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दुनियाभर में AI को लेकर तेजी से काम हो रहा है। कई नए चैटबॉट तैयार हो रहे हैं और कंपनियां ऑन-डिवाइस AI फीचर देने के लिए चिपसेट (जैसे Nvidia के GPU) तैयार कर रही हैं।
मुख्य बातें (Key Points):
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने AI को ‘नए जमाने का इंटरनेट’ बताया।
- उन्होंने AI के खतरों को खारिज करते हुए कहा कि असली खतरा इसका इस्तेमाल न करना है।
- ट्रंप ने कहा कि हर कोई AI चाहता है क्योंकि यह ‘पूरी तरह से नया’ है।






