Jaipur Dumper Accident : राजस्थान के जयपुर में सोमवार को एक बेकाबू डंपर ने सड़क पर ‘मौत’ का तांडव मचा दिया। हरमाड़ा थाना इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने 5 किलोमीटर तक कई गाड़ियों को रौंद डाला, जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 40 लोग बुरी तरह जख्मी हैं।
12 की मौत, 5 KM तक बिछ गईं लाशें
यह घटना दोपहर करीब एक बजे जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में लोहा मंडी रोड पर हुई। एक खाली डंपर तूफानी रफ्तार से सड़क पर दौड़ता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर के सामने जो आया, वह उसे कुचलता चला गया। इसने 5 कारों को टक्कर मारी और कई बाइक सवारों व पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया।
हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर दूर तक मानव अंग और खून बिखर गए। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। बाद में जब डंपर रुका, तब तक इसने करीब एक दर्जन जिंदगियां छीन ली थीं।
लोगों ने ड्राइवर को पीटा, CCTV फुटेज आया सामने
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। हादसे का एक डरा देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि डंपर किस तरह मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहा है।
24 घंटे में दो बड़े हादसों से 27 की मौत
जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह 24 घंटे के भीतर राज्य में दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी।
ब्रेक फेल, नशा या रोड रेज?
पुलिस ने गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल हादसे की असली वजह साफ नहीं है। पहले इसे ब्रेक फेल होने का मामला माना जा रहा था, लेकिन कई चश्मदीदों ने दावा किया कि चालक नशे में धुत था और उसने शराब पी रखी थी। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि एक अन्य वाहन चालक से बहस (रोड रेज) के बाद वह सबको कुचलते हुए भागने लगा।
#Jaipur 🚨⚠️
Horrible Visuals 🚨
That’s what #whiskey does when driving drunk…
Back to back #Drunk Driving cases in India adding up Risks for all…@DriveSmart_IN @dabir @InfraEye @abhi_kulkarni85 @RCBengaluru
pic.twitter.com/YNRmHC3MiH— Dave (Road Safety: City & Highways) (@motordave2) November 3, 2025
मुख्य बातें (Key Points):
- जयपुर के हरमाड़ा में बेकाबू डंपर ने 5 किमी तक 5 गाड़ियों और 50 लोगों को रौंदा।
- हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हैं।
- गुस्साई भीड़ ने डंपर चालक को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।
- हादसे की वजह स्पष्ट नहीं, ब्रेक फेल, नशा या रोड रेज की आशंका जताई जा रही है।






