Punjab Women ₹1000 Scheme : पंजाब की महिलाओं को जल्द ही 1000 रुपये प्रति माह मिलने शुरू हो जाएंगे। यह बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तरनतारन में एक चुनावी रोड शो के दौरान की है। सीएम मान आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने अकाली दल पर भी तीखा हमला बोला।
‘अगले बजट से लागू होगी योजना’
सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार अपने वादे पूरे कर रही है। उन्होंने कहा, “पहले बिजली के बिल माफ किए हैं, बच्चों की स्कूल फीस बच रही है। 5 हजार रुपए यहां से बच रहे हैं।” सीएम ने कहा, “हमने माताओं-बहनों को 1000 रुपए देने का वादा किया था। अगले बजट हम महिलाओं को 1000 रुपए दे देंगे। हमने 5 साल में वादे पूरे करने की बात कही थी, वे हम करके देंगे।”
अकाली दल और मजीठिया पर तीखा वार
इस दौरान सीएम मान ने अकाली दल पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने सांसद हरसिमरत बादल के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने (हरसिमरत ने) कहा था कि अकाली सरकार के समय ‘चिट्टे’ (ड्रग्स) का नामोनिशान नहीं था।
मान ने कहा कि “तब मजीठिया को चिट्टे के नाम से जाना जाता था। मजीठिया का नाम चिट्टे की जगह प्रयोग होता था, जैसे ‘मजीठिया पूड़ी’।”
‘अब मजीठिया का कुछ नहीं रहा’
सीएम ने आगे कहा, “पहले हरसिमरत बादल ने बोला था कि जो चिट्टा बेचता है, उसका कुछ ना रहे। सच में अब बिक्रम मजीठिया का कुछ नहीं रहा। जेल में सिरहाना मंगाता है।”
तरनतारन में रोड शो
मुख्यमंत्री भगवंत मान यह घोषणाएं तरनतारन में एक चुनावी रोड शो के दौरान कर रहे थे। वह आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के प्रचार के लिए पहुंचे थे।
मुख्य बातें (Key Points):
- सीएम भगवंत मान ने पंजाब में महिलाओं को ₹1000 प्रति माह देने की घोषणा की।
- यह योजना अगले बजट से लागू की जाएगी।
- सीएम ने यह ऐलान तरनतारन में AAP उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के लिए रोड शो में किया।
- मान ने बिक्रम मजीठिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में ‘मजीठिया’ का नाम ‘चिट्टे’ की जगह इस्तेमाल होता था।








