PM Modi Bihar Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने RJD पर “सीएम पद चोरी करने” का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर यह पद चुराया गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र सामाजिक न्याय के साथ बिहार के चहुंमुखी विकास की गारंटी है।
‘कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर RJD ने CM पद चोरी किया’
पीएम मोदी ने आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के अंदर की खींचतान को उजागर किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी में घमासान मचा हुआ है। पीएम ने आरोप लगाया, “आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद अपने नाम कर लिया, मुख्यमंत्री पद चोरी कर लिया।” उन्होंने कहा कि इसके बाद कांग्रेस से जबरदस्ती सीएम उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा कराई गई।
‘बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए वोट दें’
प्रधानमंत्री ने आरा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि जनता-जनार्दन एक बार फिर राज्य में एनडीए सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने ‘जंगल राज’ पर हमला बोलते हुए कहा, “बिहार के लोग इस बार NDA को रिकॉर्ड सीटें देने जा रहे हैं, और ये ‘जंगल राज’ वाले इस बार सबसे करारी हार का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।”
‘NDA ने 1 करोड़ रोजगार का प्लान रखा’
पीएम मोदी ने एनडीए के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए कहा, ‘एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणा पत्र है, दूसरी तरफ इन्होंने अपने घोषणा पत्र को लोगों की आंख में धूल झोंकने वाला पात्र बना दिया है।’
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम करेगा। पीएम ने कहा, “आने वाले वर्षों में 1 करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया है, और ये कैसे होगा इसका प्लान भी जनता के सामने रख दिया गया है।”
मुख्य बातें (Key Points):
- पीएम मोदी ने आरा की रैली में RJD-कांग्रेस महागठबंधन पर तीखा हमला बोला।
- उन्होंने RJD पर ‘कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर’ CM पद चोरी करने का आरोप लगाया।
- पीएम ने कहा कि NDA को रिकॉर्ड सीटें मिलेंगी और ‘जंगल राज’ वाले करारी हार का रिकॉर्ड बनाएंगे।
- NDA के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए बिहार में 1 करोड़ रोजगार देने का वादा दोहराया।






