ICC Women’s World Cup 2025 Final : भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार (2 नवंबर) को इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होने वाले ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। खास बात यह है कि दोनों में से जो भी टीम जीतेगी, वह पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
‘हार का नहीं, जीत का एहसास चाहते हैं’
खिताबी मुकाबले से पहले, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी टीम ने हार का दर्द कई बार झेला है, लेकिन अब उस कहानी को बदलने का समय आ गया है। हरमनप्रीत ने कहा कि टीम अब जीत की खुशी महसूस करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम जानते हैं कि हार का एहसास कैसा होता है, लेकिन अब हम यह जानना चाहते हैं कि जीत की फीलिंग कैसी होती है। हमने बहुत मेहनत की है और अब सब कुछ टीम के लिए देना है। उम्मीद है कि 2 नवंबर का दिन हमारे लिए बहुत खास होगा।’
‘एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत’
कप्तान ने कहा कि जब भी टीम मैदान पर खुलकर खेलती है और गेम को एन्जॉय करती है, तो नतीजे हमेशा पक्ष में आते हैं। उन्होंने कहा, ‘आप वर्ल्ड कप फाइनल जैसे मंच पर होते हैं, तो इससे बड़ा मोटिवेशन कुछ नहीं होता। हमारी टीम पूरी तरह तैयार है। हर खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन कर रही है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।’
‘दो नई टीमें, यह क्रिकेट के लिए रोमांचक’
हरमनप्रीत का मानना है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल होना महिला क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा, ‘हमने हमेशा ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड को इस मंच पर देखा है, लेकिन इस बार दो नई टीमें हैं। यह क्रिकेट के लिए बेहद रोमांचक है।’
तीसरी बार फाइनल में टीम इंडिया
भारतीय महिला टीम तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया को 2005 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 रनों से हार मिली थी। वहीं, 2017 में इंग्लैंड ने भारत को रोमांचक फाइनल में 9 रनों से हराया था। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया घरेलू दर्शकों के सामने यह इतिहास बदलने के लिए बेताब है।
मुख्य बातें (Key Points):
- महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई में होगा।
- दोनों ही टीमों में से जो भी जीतेगा, वह पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाएगा।
- कप्तान हरमनप्रीत ने कहा- ‘हम हार का दर्द जानते हैं, अब जीत का एहसास करना चाहते हैं।’
- भारत तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है (2005 और 2017 में हार)।






