Punjab Ex-DIG Bhullar Case : रिश्वत मामले में फंसे पंजाब के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चंडीगढ़ CBI कोर्ट ने शनिवार को भुल्लर को 5 दिन की CBI रिमांड पर भेज दिया है। दूसरी ओर, विजिलेंस ब्यूरो ने भी आय से अधिक संपत्ति के एक अलग मामले में भुल्लर को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए मोहाली कोर्ट में अर्जी दी है।
CBI ने शुक्रवार को रिमांड के लिए अर्जी दी थी। शनिवार को सुनवाई के दौरान भुल्लर के वकीलों (एचएस धनोहा और आरपीएस बारा) ने इसका विरोध किया। लेकिन CBI ने दलील दी कि उन्हें और सबूत इकट्ठा करने हैं, जिसके बाद कोर्ट ने रिमांड मंजूर कर ली।
CBI बोली- मोबाइल चैट में मिले अहम सुराग
CBI ने कोर्ट को बताया कि भुल्लर के मोबाइल से मिली चैट में अहम सुराग मिले हैं। CBI के वकील ने यह भी कहा कि बिचौलिए (कृष्नु) की रिमांड के दौरान मिले सबूतों की तस्दीक करने के लिए भुल्लर से पूछताछ जरूरी है। वहीं, भुल्लर के वकील ने कहा कि उन्हें पेशी से पहले नोटिस नहीं दिया गया। इस पर CBI ने कहा कि रिश्वत के मामले में नोटिस की जरूरत नहीं होती।
विजिलेंस ने भी मांगा प्रोडक्शन वारंट
एक तरफ CBI को रिमांड मिली, तो दूसरी तरफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो भी भुल्लर से पूछताछ करना चाहता है। विजिलेंस ने 31 अक्टूबर को भुल्लर पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। इसी मामले में विजिलेंस ने मोहाली कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए याचिका लगाई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।
कोर्ट में बेटी को गले लगाया
शनिवार को चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान भुल्लर की बेटी भी मौजूद थी। कोर्ट से बाहर निकलते समय भुल्लर ने अपनी बेटी को गले लगाया और उससे कुछ देर बात की, जिसके बाद उन्हें बक्शी खाने ले जाया गया।
क्या है यह पूरा मामला और कितनी संपत्ति मिली?
CBI ने भुल्लर पर 29 अक्टूबर को आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। यह कार्रवाई मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारी आकाश बत्ता की 11 अक्टूबर की शिकायत पर हुई। CBI ने पहले 5 लाख की रिश्वत लेते बिचौलिए कृष्नु को पकड़ा और बाद में भुल्लर को गिरफ्तार किया।
CBI ने 16-17 अक्टूबर को भुल्लर के चंडीगढ़ स्थित घर (सेक्टर 40-बी) पर तलाशी ली थी। वहां से 7 करोड़ 36 लाख 90 हजार रुपये कैश, 2.32 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के गहने और 26 महंगी ब्रांडेड घड़ियां बरामद हुईं।
इसके अलावा, चंडीगढ़ में 2 घरों और मोहाली, होशियारपुर व लुधियाना में 150 एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले। 5 लग्जरी गाड़ियां (मर्सिडीज, ऑडी, इनोवा, फॉर्च्यूनर) भी मिलीं। CBI का आरोप है कि यह सारी संपत्ति भुल्लर ने 1 अगस्त से 17 अक्टूबर (सिर्फ दो महीने में) के बीच अपनी घोषित आय से कहीं अधिक जुटाई है।
मुख्य बातें (Key Points):
- पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने 5 दिन की रिमांड पर लिया है।
- विजिलेंस ने भी आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रोडक्शन वारंट के लिए अर्जी दी है, सुनवाई सोमवार को होगी।
- भुल्लर के घर से ₹7.36 करोड़ कैश, ₹2.32 करोड़ के गहने और 26 महंगी घड़ियां मिली थीं।
- 150 एकड़ जमीन और 5 लग्जरी गाड़ियों के दस्तावेज भी CBI ने बरामद किए हैं।








