Diljit Dosanjh KBC Controversy : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का आज रात का एपिसोड बेहद खास होने वाला है, जिसमें पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ हॉट सीट पर नजर आएंगे। शो के प्रोमो में दिलजीत का मस्ती भरा अंदाज तो दिख ही रहा है, लेकिन इस एपिसोड के प्रसारण से पहले ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। खबरों के मुताबिक, शो में अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर दिलजीत को धमकी मिली है।
KBC में सुनाया अबू धाबी का किस्सा सोशल मीडिया पर KBC का एक नया टीजर वायरल हो रहा है, जिसमें दिलजीत दोसांझ, अमिताभ बच्चन को अपने अबू धाबी शो का एक दिलचस्प किस्सा सुनाते दिख रहे हैं। दिलजीत ने बताया कि UAE में भले ही लोग उन्हें (दिलजीत को) न पहचानते हों, लेकिन हर कोई अमिताभ बच्चन को जरूर जानता है।
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं एक मस्जिद देखने गया था। मैंने वहां के लोगों से कहा कि आपने हमारी इतनी सेवा की है, आप मेरे शो में आना। फिर मैंने पूछा कि क्या आप पंजाबी गीत सुनते हैं? उन्होंने कहा – पंजाबी नहीं, लेकिन ‘खुदा गवाह’ का गीत याद है।”
‘खुदा गवाह’ गाकर जीता दिल इस बातचीत के बाद, दिलजीत ने हॉट सीट पर बैठे-बैठे ही फिल्म ‘खुदा गवाह’ का गाना गाकर सुनाया। दिलजीत की आवाज सुनते ही अमिताभ बच्चन समेत सभी दर्शक वाह-वाह करते और तालियां बजाते नजर आए।
नस्लभेदी टिप्पणी पर दिलजीत का करारा जवाब शो में दिलजीत ने अपने ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान हुई एक नस्लभेदी टिप्पणी पर भी बेबाकी से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनकी तुलना टैक्सी या ट्रक ड्राइवर से करता है, तो उन्हें इससे कोई ऐतराज नहीं है। दिलजीत ने कहा, “वो भी हमारे लोग हैं, मेहनती हैं, उन पर हमें गर्व है।”
पैर छूने पर धमकी से जुड़ा विवाद इस एपिसोड की चर्चाओं के बीच, दिलजीत दोसांझ को आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, पन्नू ने कुछ लोगों को वॉयस कॉल कर दिलजीत को चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि इस धमकी की वजह KBC के सेट पर दिलजीत द्वारा अमिताभ बच्चन के पैर छूना है, जिसके वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
मुख्य बातें (Key Points):
- दिलजीत दोसांझ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के आज रात के एपिसोड में हॉट सीट पर दिखेंगे।
- शो में अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर उन्हें आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से धमकी मिलने की खबर है।
- दिलजीत ने शो में बिग बी को अबू धाबी का किस्सा सुनाया और ‘खुदा गवाह’ का गाना भी गाया।
- उन्होंने नस्लभेदी टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें टैक्सी/ट्रक ड्राइवरों पर गर्व है।






