Bihar Crime Politics : बिहार के मोकामा में विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक सरगर्मी खूनी रंजिश में बदलती दिख रही है। बुधवार देर रात घोसवरी इलाके में, जन सुराज समर्थक और पूर्व प्रत्याशी दुलाल चंद यादव की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस इसे सीधे तौर पर चुनावी रंजिश से जोड़कर देख रही है।
बाजार में मारी ताबड़तोड़ गोलियां जानकारी के मुताबिक, यह घटना घोसवरी बाजार के पास उस वक्त हुई जब दुलाल यादव किसी काम से बाहर निकले थे। चश्मदीदों का कहना है कि बाइक पर आए दो हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाईं। गोलियां लगते ही दुलाल यादव मौके पर ही गिर पड़े और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर तुरंत फरार हो गए।
इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। घोसवरी थाने की पुलिस ने तुरंत पहुंचकर इलाके को सील कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
मृतक दुलाल चंद यादव इलाके में एक सक्रिय राजनीतिक चेहरा थे। वह पहले मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके थे। वर्तमान में वह प्रशांत किशोर के ‘जन सुराज’ संगठन से जुड़े हुए थे, जो बिहार में पारंपरिक राजनीतिक दलों के लिए एक चुनौती बनकर उभर रहा है। मोकामा का इलाका पहले भी बाहुबलियों और चुनावी हिंसा को लेकर सुर्खियों में रहा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या हाल के दिनों में उनकी राजनीतिक सक्रियता किसी प्रतिद्वंद्वी को खटक रही थी।
खबर की मुख्य बातें (Key Points)
- बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलाल चंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- दुलाल यादव पहले विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे और इलाके में राजनीतिक रूप से सक्रिय थे।
- पुलिस को हत्या के पीछे पुरानी चुनावी रंजिश या हालिया राजनीतिक तनातनी का शक है।
- बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।






