Electric Vehicle Fire Incident : मोहाली (Mohali) के मशहूर महेंद्र चौधरी जूलॉजिकल पार्क (Chhatbir Zoo) में मंगलवार सुबह Electric Vehicle Fire Incident से अफरा-तफरी मच गई। पार्क के अंदर चार्जिंग के लिए खड़ी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में अचानक आग लग गई, जो कुछ ही मिनटों में भीषण रूप ले बैठी। धमाकों के साथ भड़की इस आग ने करीब 20 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पूरी तरह जलाकर राख में बदल दिया।
क्या हुआ हादसे में
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे चार्जिंग स्टेशन पर धुआं उठता दिखा। देखते ही देखते वहां खड़ी गाड़ियों में धमाके होने लगे और आग फैल गई। पार्क के कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और पावर सप्लाई काटकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक लपटों ने लगभग सभी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया था।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही डेराबस्सी और जीरकपुर से दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग की तेज़ी इतनी थी कि कई वाहनों से लगातार धमाके होते रहे।
शुरुआती जांच: ओवरचार्ज बैटरी में ब्लास्ट की आशंका
जू अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि आग ओवरचार्ज बैटरी में ब्लास्ट होने की वजह से लगी हो सकती है। फिलहाल, सभी गाड़ियां एक प्राइवेट ठेकेदार की थीं, सरकारी वाहन सुरक्षित हैं। पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आग के बाद उठे सवाल और दिक्कतें
विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटना से ई-व्हीकल सेफ्टी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। आग में जल चुकीं ये सभी गाड़ियां जू में टूरिस्ट्स को ले जाने के काम आती थीं। अब अगले कुछ दिनों तक पर्यटकों को पार्क में घूमने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
महेंद्र चौधरी जूलॉजिकल पार्क, जिसे छतबीड़ जू के नाम से जाना जाता है, पंजाब का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ पार्क है। यहां रोजाना सैकड़ों टूरिस्ट आते हैं और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से सफारी का आनंद लेते हैं। इसी साल फरवरी में भी यहां एक टूरिस्ट वाहन पलटने की घटना हुई थी, जिसमें छह लोग घायल हुए थे। लगातार हादसे यह सवाल खड़ा करते हैं कि क्या पार्क प्रशासन सुरक्षा मानकों को लेकर पर्याप्त सतर्क है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
मोहाली के छतबीड़ जू में 20 इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्जिंग के दौरान जलकर खाक।
-
ओवरचार्ज बैटरी में ब्लास्ट से आग लगने की आशंका।
-
फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया, कोई जनहानि नहीं।
-
घटना से टूरिस्ट्स को आने वाले दिनों में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।






