Mohali Singer Clash : मोहाली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो पंजाबी गायकों के बीच हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। शहर के मशहूर बेस्टेक मॉल के बाहर हुई इस घटना में न सिर्फ हाथापाई हुई, बल्कि कथित तौर पर गोलियां भी चलाई गईं। इस हाई-प्रोफाइल हंगामे का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पंजाब में वीआईपी कल्चर और गुस्से पर बहस छेड़ दी है।

क्या है पूरा मामला?
यह पूरा बखेड़ा 25 अक्टूबर की रात को फेज-11 स्थित बेस्टेक मॉल के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, पंजाबी सिंगर प्रताप रंधावा अपने परिवार के साथ मॉल में फिल्म देखकर अपनी मर्सिडीज कार से निकल रहे थे। उसी समय, सिंगर प्रिंस रंधावा सड़क पार कर रहे थे। आरोप है कि कार प्रिंस रंधावा को हल्की सी छू गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी कहासुनी शुरू हो गई।
फायरिंग तक पहुंचा विवाद
देखते ही देखते यह मामूली कहासुनी एक बड़े हंगामे में तब्दील हो गई। आरोप है कि दोनों गायकों ने फोन करके अपने-अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया। प्रताप रंधावा पक्ष का आरोप है कि इसी दौरान प्रिंस रंधावा ने आपा खो दिया और कथित तौर पर फायरिंग कर दी। जैसे ही गोली चलने की आवाज आई, मौके पर मौजूद लोगों ने प्रिंस को घेर लिया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
वायरल वीडियो में महिलाएं भी लड़ीं
इस पूरी घटना का एक मिनट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं। प्रिंस यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “पैदल जा रहे व्यक्ति को गाड़ी के नीचे देकर मारने की कोशिश की गई।” वहीं, प्रताप का पक्ष उन्हें “भागता क्यों है?” कहता सुनाई दे रहा है। शर्मनाक बात यह है कि इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं भी आपस में भिड़ गईं और उनके बीच गाली-गलौज व हाथापाई भी हुई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने पुष्टि की है कि यह घटना रोड रेज (Road Rage) के कारण हुई। पुलिस ने प्रताप रंधावा के बयान के आधार पर सिंगर प्रिंस रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रिंस रंधावा के हथियार के लाइसेंस की भी जांच की जा रही है और मामले की गहराई से पड़ताल जारी है।
यह पहली बार नहीं है जब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग विवादों में आए हैं। प्रिंस रंधावा और प्रताप रंधावा, दोनों ही पंजाबी संगीत जगत में सक्रिय हैं। हालांकि, पंजाब में रोड रेज और मामूली बातों पर हथियारों का प्रदर्शन एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। इस हाई-प्रोफाइल मामले ने एक बार फिर इस चलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां सेलिब्रिटी सरेआम इस तरह के विवादों में उलझ रहे हैं।
खबर की मुख्य बातें
- मोहाली के बेस्टेक मॉल के बाहर सिंगर प्रिंस रंधावा और प्रताप रंधावा के बीच रोड रेज की घटना हुई।
- मामूली कार टच होने पर शुरू हुआ विवाद मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गया।
- प्रिंस रंधावा पर गोली चलाने का आरोप है, पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
- घटना के वायरल वीडियो में दोनों पक्षों की महिलाएं भी आपस में हाथापाई करती दिख रही हैं।






