Bodybuilder Varinder Ghuman — भारत के मशहूर बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मन का शुक्रवार को अंतिम संस्कार जालंधर के मॉडल टाउन श्मशान घाट में किया गया। उनके बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान परिवार, रिश्तेदारों और प्रशंसकों की आंखें नम थीं। घुम्मन के पार्थिव शरीर से परिजन लिपट गए, तो कई लोगों को संभालना पड़ा। श्मशान घाट में “घुम्मन अमर रहें” के नारे गूंजे और जनसैलाब उमड़ पड़ा।
ऑपरेशन के दौरान आए दो हार्ट अटैक
गुरुवार को वरिंदर घुम्मन अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में मसल्स से जुड़ी सर्जरी के लिए भर्ती हुए थे। ऑपरेशन के दौरान उन्हें दो बार हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
उनके दोस्तों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। दोस्तों का कहना है कि घुम्मन की बॉडी सर्जरी के बाद “नीली” पड़ गई थी, जिससे उन्हें शक हुआ कि इलाज में कुछ गड़बड़ी हुई है। इस पर अस्पताल प्रशासन और दोस्तों के बीच तीखी बहस भी हुई।
अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा?
डॉ. अनिकेत, जो उस ऑपरेशन टीम का हिस्सा थे, ने बताया कि सर्जरी से जुड़ी हर दवा और प्रक्रिया का रिकॉर्ड फाइल में दर्ज है। जब दोस्तों ने सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की, तो अस्पताल प्रशासन ने कहा कि ऑपरेशन थिएटर में कैमरा नहीं है, सिर्फ बाहर के क्षेत्र की फुटेज मौजूद है — जिसमें घुम्मन का बेड नहीं दिखता।
हालात बिगड़ने पर अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रोमी ने दोस्तों को फुटेज दिखाने और मेडिकल बुलेटिन जारी करने का आश्वासन दिया। फिलहाल न पुलिस और न ही परिवार की ओर से कोई FIR दर्ज की गई है।
परिवार का दर्द – “ताया का डोला बंप कर रहा था”
वरिंदर घुम्मन के भतीजे हरमनजीत सिंह ने बताया,
“ताया का डोला बंप कर रहा था, इसलिए वह मसल्स का इलाज करवाने अमृतसर गए थे।”
उन्होंने बताया कि ताया पिछले कुछ समय से दर्द की शिकायत कर रहे थे।
वहीं, उनके मैनेजर यादविंदर सिंह, जो उस समय दुबई में थे, ने भी कहा कि घुम्मन हाल के महीनों में लगातार मांसपेशियों में दर्द से परेशान थे और आराम नहीं कर पा रहे थे।
वरिंदर सिंह घुम्मन सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बॉडी बिल्डिंग का चेहरा रहे हैं। वे Mr. India Bodybuilding Champion रह चुके हैं और Arnold Schwarzenegger की फिटनेस टीम से जुड़े पहले भारतीय बॉडी बिल्डर भी थे।
घुम्मन ने बॉलीवुड में भी कदम रखा था — वे फिल्म “रोमियो रांझा” और “कबड्डी इक लव स्टोरी” जैसी फिल्मों में नजर आए थे।
उनकी काया और व्यक्तित्व ने उन्हें पंजाब का “Iron Man” बना दिया था। उनके अचानक निधन से बॉडी बिल्डिंग जगत में गहरा शोक है, और फिटनेस इंडस्ट्री ने इसे एक “irreparable loss” बताया है।
मुख्य बातें (Key Points Summary)
-
पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का हार्ट अटैक से निधन।
-
बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब।
-
दोस्तों ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए।
-
फोर्टिस अस्पताल का बयान — “सारी मेडिकल प्रक्रिया रिकॉर्ड में दर्ज है।”
-
पुलिस या परिवार की ओर से अब तक कोई केस दर्ज नहीं।






