Cough Syrup Scare: मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की रहस्यमयी मौतों ने कफ सिरप की सेफ्टी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का है, जहां तीन और बच्चों की जान चली गई। पिछले 28 दिनों में यहां कुल 9 मासूमों की मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चों ने शुरुआत में सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत की थी। इलाज के दौरान उन्हें एक खास किस्म का कफ सिरप दिया गया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गई और आखिरकार किडनी फेल होने से मौत हो गई।
उधर, राजस्थान में भी दो बच्चों की मौत के बाद कफ सिरप को लेकर खौफ बढ़ गया है। हालांकि दोनों राज्यों की सरकारें और स्वास्थ्य विभाग अब तक इस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि मौत की असली वजह सिरप ही है।
सरकारी सतर्कता और जांच
छिंदवाड़ा के एसडीएम शुभम यादव ने बताया कि बीमार बच्चों पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने हाल के दिनों में वायरल जैसी बीमारी से पीड़ित 1,420 बच्चों की सूची बनाई है। नियम तय किया गया है कि अगर कोई बच्चा दो दिन से ज्यादा बीमार रहता है, तो उसे तुरंत अस्पताल लाया जाए और 6 घंटे की मॉनिटरिंग की जाए।
केंद्र और राज्य सरकार की टीमें लगातार सैंपल की जांच कर रही हैं। अब तक पानी, मच्छरों और वायरल इन्फेक्शन से जुड़े सैंपल की रिपोर्ट नॉर्मल आई है। कुछ सैंपल्स पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और नागपुर के सीएसआईआर-नीरी इंस्टीट्यूट को भेजे गए हैं। इनके परिणाम का इंतजार है।
डॉक्टरों की राय
बाल रोग विशेषज्ञ और असोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन नांदुरकर ने बताया कि मौतों और किडनी फेल्योर के पीछे एक कफ सिरप Coldrif का नाम सामने आया है। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि जांच पूरी होने से पहले इसे जिम्मेदार ठहराना सही नहीं होगा।
उन्होंने कहा, “किडनी की समस्या कई कारणों से हो सकती है – इंफेक्शन, हैवी मेटल, डिहाइड्रेशन, जहर या किसी दवा की वजह से। हालांकि यह तथ्य सामने आया है कि ज्यादातर बच्चों ने एक ही सिरप लिया था। इसलिए जांच में इसका सैंपल भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।”
भारत में इससे पहले भी कई बार खराब कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत की खबरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामने आई हैं। हाल ही में गाम्बिया और उज्बेकिस्तान जैसे देशों में भारतीय कफ सिरप पर सवाल उठे थे। यही कारण है कि इस बार भी माता-पिता और डॉक्टरों के बीच चिंता और बढ़ गई है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 28 दिन में 9 बच्चों की मौत, किडनी फेल्योर मुख्य वजह।
-
राजस्थान में भी 2 बच्चों की मौत, कफ सिरप पर संदेह गहराया।
-
अब तक पानी और वायरल संक्रमण की जांच नॉर्मल, सिरप का सैंपल लैब में भेजा गया।
-
डॉक्टरों का कहना, किडनी फेल होने के कई कारण हो सकते हैं, रिपोर्ट से साफ होगा सच।






