Gold Rate Crash: दशहरे के बाद सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से बढ़ते दामों के बीच 3 अक्टूबर को गोल्ड और सिल्वर के रेट में गिरावट दर्ज की गई।
MCX (Multi Commodity Exchange) पर सुबह के कारोबार में सोना प्रति 10 ग्राम 1,17,154 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो कल के मुकाबले 0.37% कम है। वहीं, चांदी 1.33% टूटी और 1,42,796 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की स्थिति
अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो इस साल सोने ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें 47% बढ़कर 3,896.8 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुकी हैं। वहीं, चांदी ने भी जबरदस्त उछाल दिखाया और यह 62% बढ़कर 48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।
इसके उलट शेयर बाजार (Stock Market) का प्रदर्शन कमजोर रहा। निफ्टी और सेंसेक्स ने इस साल महज 5% रिटर्न दिया है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे चल रहे हैं। वहीं, Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी ने सिर्फ 22% का फायदा दिया है।
भारत में सोना सिर्फ निवेश का साधन नहीं, बल्कि परंपरा और त्योहारों से जुड़ा एक अहम हिस्सा है। शादी-ब्याह से लेकर दशहरा और दीवाली जैसे त्योहारों पर गोल्ड खरीदने की परंपरा पुरानी है। यही वजह है कि कीमतों में हर उतार-चढ़ाव आम जनता से सीधे तौर पर जुड़ा होता है। हाल के महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में आर्थिक अस्थिरता, डॉलर की कमजोरी और केंद्रीय बैंकों की गोल्ड खरीदारी के कारण सोने की कीमतें लगातार ऊपर गईं। लेकिन अब, त्योहारों के सीजन से ठीक पहले आई यह मामूली गिरावट गोल्ड बायर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
3 अक्टूबर को सोना 0.37% गिरकर 1,17,154 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
-
चांदी 1.33% टूटी, अब 1,42,796 रुपये प्रति किलो पर।
-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस साल सोना 47% और चांदी 62% बढ़ चुकी है।
-
शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न गोल्ड ने दिया, जबकि बिटकॉइन सिर्फ 22% ऊपर गया।






