नई दिल्ली, 12 सितंबर (The News Air) आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार बाढ़ से प्रभावित परिवारों तक जल्द से जल्द मुआवजे की राशि पहुंचाने को लेकर मिशन मोड़ में काम तेज कर दिया है। इस बाबत शुक्रवार को सीएम भगवंत मान द्वारा लिए गए कई बड़े फैसलों की “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने जमकर सराहना की है। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि बाढ़ पीड़ितों को कितना मुआवजा दिया जाएगा, दो दिन पहले इसका ऐलान करने के बाद शुक्रवार को भगवंत मान ने ये आदेश दिए कि सारा मुआयना करने के बाद लगभग डेढ़ महीनों में सबके मुआवजे के चेक बन जाने चाहिए। बाढ़ ने लोगों की ज़िंदगियाँ उजाड़ दीं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुँचे।
उधर, “आप” के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के हरमन प्यारे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ पीड़ितों तक मुआवज़ा पहुँचाने के लिए जो योजना बनाई है, उसके तहत बहुत तेज़ी से और तुरंत मुआवज़ा पहुँचेगा। जहाँ पिछली सरकारों के समय बाढ़ पीड़ितों तक मुआवज़ा पहुँचने में कई साल लग जाते थे, वहीं अब पूरी पंजाब सरकार मिशन मोड़ में है। कुछ ही हफ़्तों में गाँव–गाँव जाकर मुआवज़े का आकलन किया जाएगा और तेज़ी से पीड़ित परिवारों तक मुआवज़े की राशि पहुँचेगी, ताकि ज़िंदगी को पटरी पर लाने में सही समय पर मदद मिल सके। यही है अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जी की राजनीति।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान कई दिनों बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से वापस काम पर लौट हैं। शुक्रवार को उन्होंने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों तक जल्द से जल्द मुआवजे की राशि जल्द से जल्द पहुंचाने को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसलों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण नष्ट हुए घरों के लिए एसडीआरएफ के 6800 रूपये के फंड को बढ़ाकर हम 40,000 रुपये मुआवज़ा देंगे। बाढ़ में मरे हुए पशुओं के लिए पीड़ितों को 37,500 रुपये मुआवज़ा दिया जाएगा। हम किसी का भी चुल्हा बुझने नहीं देंगे।
भगवंत मान ने कहा कि हमने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं कि यदि इस दुख की घड़ी और पुण्य के काम में किसी ने लापरवाही या बेईमानी करने की कोशिश की तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी। मुझे इस बात की संतुष्टि है कि पूरी दुनिया को पंजाब के लोगों ने यह बता दिया है कि हमारी एकता किसी भी संकट का सामना कर सकती है।






