Punjab Power Employees Strike : पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ दिनों से चल रही बिजली कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गई है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) के साथ पटियाला (Patiala) में हुई अहम बैठक के बाद पीएसईबी एम्प्लॉईज ज्वॉइंट फोरम (PSEB Employees Joint Forum) और बिजली मुलाज़िम एकता मंच (Bijli Mulazim Ekta Manch) ने हड़ताल वापसी का ऐलान किया। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि पंजाब की जनता को बिजली आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
बैठक में बनी सहमति
इस मीटिंग में मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) और यूनियन नेताओं के बीच विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में 10 अगस्त और 14 अगस्त को चंडीगढ़ (Chandigarh) और पंजाब भवन (Punjab Bhawan) में हुई बैठकों के मिनट्स भी यूनियन को सौंपे गए। इनमें कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को स्वीकार करने का लिखित आश्वासन था। मंत्री ने बताया कि जिन मांगों पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of Directors) की मंजूरी जरूरी है, उसे जल्द लिया जाएगा और जहां कैबिनेट अप्रूवल चाहिए, वहां भी तेजी से प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
भर्ती और लाभ में बढ़ोतरी का ऐलान
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में 55,000 से ज्यादा नौकरियां दी हैं। पीएसपीसीएल (PSPCL) और पीएसटीसीएल (PSTCL) में अब तक 7,000 से ज्यादा भर्तियां हो चुकी हैं और इस साल के अंत तक 11,000 के करीब और भर्तियां पूरी की जाएंगी। साथ ही एक्स-ग्रेशिया (Ex-Gratia) राशि में 5 लाख रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 35 लाख रुपये किया गया है।
अनुबंध कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई
आउटसोर्स और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की मांगों पर विचार के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जैसे ही कमेटी रिपोर्ट देगी, उसे लागू कर दिया जाएगा। मंत्री ने सभी यूनियन नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि 30 सितंबर तक का समय बिजली सप्लाई के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस दौरान घरेलू खपत और धान की फसल की सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली जरूरी होती है।
मामले की पृष्ठभूमि
हाल के दिनों में पंजाब के बिजली कर्मचारियों ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर हड़ताल का रास्ता अपनाया था। इसमें नई भर्तियां, वेतनमान सुधार, ठेका कर्मचारियों का नियमितीकरण और वित्तीय लाभों में बढ़ोतरी जैसे मुद्दे शामिल थे। हड़ताल से बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका थी, लेकिन सरकार और यूनियनों के बीच बातचीत से टकराव टल गया।
मुख्य बातें
-
पंजाब में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल आपसी सहमति के बाद खत्म हुई।
-
सरकार ने भर्ती, वेतन लाभ और अन्य मांगों को स्वीकार करने का भरोसा दिया।
-
एक्स-ग्रेशिया राशि 35 लाख रुपये तक बढ़ाई गई।
-
आउटसोर्स और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की समस्याओं पर कमेटी बनाई गई।






