Sidhu Moosewala Statue Firing : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की याद में हरियाणा के डबवाली (Dabwali) स्थित सावंतखेड़ा गांव (Sawantkhera Village) में स्थापित प्रतिमा पर फायरिंग की घटना से प्रदेश में सनसनी फैल गई है। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली है, जिसके बाद मूसेवाला की माँ चरण कौर (Charan Kaur) ने इसे बेटे की यादों पर हमला बताते हुए गहरी पीड़ा व्यक्त की है।
पिछले वर्ष जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) द्वारा इस मूर्ति की स्थापना की गई थी, जो अब अज्ञात हमलावरों के निशाने पर आ गई। तीन दिन पहले रात के अंधेरे में मूर्ति पर गोलियां चलाई गईं और इसका वीडियो चौटाला को एक विदेशी नंबर से भेजा गया। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया और जांच शुरू कर दी गई है।
चरण कौर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि “यह हमला सिर्फ एक मूर्ति पर नहीं, बल्कि हमारी आत्मा पर चोट है। यह मूर्ति सिर्फ पत्थर नहीं थी, बल्कि सिद्धू से लोगों के प्यार और सम्मान की पहचान थी।” उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे की सोच यह दर्शाती है कि उनके बेटे की आवाज़ को अब भी दबाने की कोशिश की जा रही है, जबकि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं।
फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी की गई, जिसमें कहा गया कि “जो लोग मूसेवाला की मूर्ति लगाकर उन्हें शहीद का दर्जा देने की कोशिश कर रहे हैं, वे इससे बाज आएं नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।” इस पोस्ट में गैंग के सदस्यों गोल्डी ढिल्लों (Goldy Dhillon) और आरजू बिश्नोई (Arzu Bishnoi) ने भी जिम्मेदारी लेते हुए चेतावनी दी कि प्रतिमा किसी भगत सिंह (Bhagat Singh) या शहीद फौजी की लगाई जाती है, न कि मूसेवाला की।
इस घटना से मूसेवाला के प्रशंसकों में आक्रोश है। चौटाला सहित उनके समर्थकों ने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया है। मूसेवाला की माँ ने लिखा, “हमारी चुप्पी हमारी हार नहीं है, हर किसी को उसके किए की सजा जरूर मिलेगी।”
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही लगातार उनके नाम पर विवाद और राजनीति चल रही है। अब उनकी मूर्ति पर हुई गोलीबारी ने एक बार फिर से पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस जांच जारी है और अपराधियों की पहचान के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।






