Social Media Influencer Kamal Kaur Bhabhi Murder Case : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ‘कमल कौर भाभी’ (Kamal Kaur Bhabhi) की रहस्यमयी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बठिंडा (Bathinda) के भुच्चो स्थित अदेश अस्पताल (Adesh Hospital) की पार्किंग में बुधवार शाम एक कार में सड़ी-गली हालत में एक महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस जांच में मृतका की पहचान 30 वर्षीय कंचन कुमारी (Kanchan Kumari) के रूप में हुई है, जो इंस्टाग्राम पर ‘कमल कौर भाभी’ के नाम से प्रसिद्ध थीं।
कंचन लुधियाना (Ludhiana) के लछमन कॉलोनी (Lachhman Colony) की निवासी थीं और एक वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 3.83 लाख फॉलोअर्स और 1,351 पोस्ट्स थे। पुलिस के अनुसार, कंचन 9 जून को लुधियाना से बठिंडा किसी प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने निकली थीं, जिसके बाद उनका परिवार उनसे संपर्क नहीं कर सका।
बुधवार को अस्पताल पार्किंग में खड़ी कार से तेज बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी) नरिंदर सिंह (Narinder Singh) ने बताया कि जब कार की तलाशी ली गई तो पीछे की सीट पर एक महिला की सड़ी हुई लाश मिली। शव की हालत काफी खराब थी जिससे शरीर पर चोट के निशानों की पुष्टि नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद भाई मणी सिंह सिविल अस्पताल (Shaheed Bhai Mani Singh Civil Hospital) भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ महीने पहले कंचन को सोशल मीडिया पर एक विदेशी गैंगस्टर द्वारा आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर धमकी दी गई थी। ट्रिब्यून (Tribune) की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2023 में कनाडा (Canada) स्थित आतंकवादी अर्श दल्ला (Arsh Dalla) ने उन्हें “अनुचित” वीडियो बंद करने की चेतावनी दी थी। हालांकि पुलिस इस एंगल की पुष्टि नहीं कर रही है और मामले की जांच हर दृष्टिकोण से की जा रही है।
अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और कार को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मृतका के परिवार के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या किसने और क्यों की, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि और विवादों से जुड़े इस केस ने बठिंडा और पंजाब (Punjab) में हलचल मचा दी है।






