Sonam Raghuwanshi Honeymoon Murder Plan : पति की खौफनाक हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi) की साज़िश से जुड़े नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) के अनुसार, सोनम अपने पति राजा को लेकर हनीमून नहीं, बल्कि हत्या की पूरी प्लानिंग के साथ शिलॉन्ग (Shillong) गई थी। शादी से खुश न होने के कारण वह राजा को अपने से दूर रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही थी। इसी क्रम में उसने राजा के सामने एक शर्त रख दी थी — “जब तक मैं कामाख्या देवी (Kamakhya Devi) के दर्शन नहीं कर लेती, हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं बनेगा।”
11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई थी। शादी के चार दिन बाद ही सोनम अपने मायके चली गई थी। इंडिया टुडे (India Today) की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम ने अपने ससुराल में रहते हुए ही अपने प्रेमी राज (Raj) से संपर्क साधा और बताया कि राजा से उसका कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं है। इसके बावजूद 20 मई को वह राजा को जबरन हनीमून पर लेकर चली गई। सूत्रों के मुताबिक, इस यात्रा के लिए उसने राजा को मना कर के, खुद ही टिकट बुक कर लिया था।
सोनम का मकसद कामाख्या दर्शन का बहाना बनाकर राजा को नज़दीक आने से रोकना और अपने मर्डर प्लान को अंजाम देने का समय जुटाना था। वह लगातार राजा से शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए बहाने बनाती रही और हत्या की योजना पर काम करती रही। मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने पहले से ही सुपारी किलर्स (Contract Killers) को भी प्लान में शामिल कर लिया था।
इस खौफनाक मामले में सोमवार को सोनम को गाजीपुर (Ghazipur) से गिरफ्तार किया गया। उसके बाद उसे शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है। अब सोनम, उसका प्रेमी राज और अन्य तीन आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। इस पूछताछ के बाद ही इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस का पूरा सच सामने आ सकता है।
बताया जा रहा है कि राज, सोनम के भाई की कंपनी में काम करता था। वहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गए। लेकिन पारिवारिक दबाव में आकर सोनम ने राजा से शादी कर ली। यह शादी सोनम की मर्जी के खिलाफ थी और शायद यही वजह रही कि उसने इस कदर खौफनाक कदम उठाया।






