Indore Police Statement on Sonam Murder Case के बाद राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। जहां पहले पत्नी सोनम (Sonam) को मुख्य आरोपी बताया गया था, अब उसके प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी से पूरे मामले में कई नए सवाल खड़े हो गए हैं। इंदौर (Indore) पुलिस की पुष्टि ने इस हत्याकांड को और गहरा और रहस्यमयी बना दिया है।
राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस हाई-प्रोफाइल केस में इंदौर पुलिस (Indore Police) का बयान सामने आया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि इस मामले में सोनम (Sonam) के प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इंदौर एसपी (SP) राजेश दंडोतिया (Rajesh Dandotiya) ने बताया कि कुल तीन आरोपियों – राज कुशवाहा, विशाल चौहान (Vishal Chauhan) और आकाश राजपूत (Akash Rajput) – को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक और आरोपी अब भी फरार है।
इंदौर एसपी ने बताया कि यह पूरा मामला मेघालय (Meghalaya) के सोहरा थाना क्षेत्र (Sohra Police Station Area) का है, इसलिए इसकी कानूनी जांच मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ही करेगी। इंदौर पुलिस इस केस में केवल सहयोग करेगी और जो भी इन्वेस्टिगेशन से जुड़ी मदद की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा।
पूछताछ में असली कातिल कौन है, इस पर एसपी ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि अभी तक पूछताछ में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है जिससे यह साफ हो सके कि असली हत्यारा कौन है। इंदौर पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सोनम ने गाजीपुर (Ghazipur) थाने से अपने भाई को कॉल किया था, जिसके बाद गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को गिरफ़्तार किया।
राजा रघुवंशी हत्या मामले में अब तक की जानकारी से यह स्पष्ट हो रहा है कि हत्याकांड केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। जहां एक ओर सोनम मुख्य संदिग्ध बनी हुई है, वहीं उसके प्रेमी राज कुशवाहा की गिरफ्तारी ने केस को और पेचीदा बना दिया है।
इंदौर और मेघालय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अब तक जिन सुरागों को जोड़ा गया है, वे इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि यह हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी या रिश्तों में तनाव के कारण की गई हो सकती है। हालांकि, असली वजह और हत्यारा कौन है, यह तो गहन पूछताछ और फॉरेंसिक जांच के बाद ही पूरी तरह सामने आ सकेगा।






