Missing Dog Kallu Poster Reward – उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) शहर में इन दिनों एक देशी कुत्ते कल्लू (Kallu) की तलाश सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह है जल निगम में कार्यरत इंजीनियर पुष्कर गोयल (Engineer Pushkar Goyal), जो पिछले नौ दिनों से अपने प्रिय कुत्ते कल्लू को ढूंढ रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ शहर के 130 स्थानों पर पोस्टर (Posters) चस्पा कराए हैं, बल्कि जो भी व्यक्ति कल्लू का पता बताएगा उसे ₹10,000 का इनाम (Reward) देने की घोषणा भी की है।
पुष्कर गोयल वर्तमान में फतेहपुर (Fatehpur) कार्यालय में कार्यरत हैं, लेकिन वह कल्लू को ढूंढने के लिए वहां से छुट्टी लेकर प्रयागराज (Prayagraj) में डटे हुए हैं। तीन साल पहले जब वह झूंसी के कटका (Jhoosi’s Katka) कार्यालय में कार्यरत थे, तब ऑफिस के बाहर अक्सर कल्लू खड़ा रहता था। एक दिन उन्होंने उसे खाना खिलाना शुरू किया और कुछ ही दिनों में कल्लू और पुष्कर के बीच एक गहरा भावनात्मक रिश्ता बन गया।
कुछ दिनों पहले जब पुष्कर रोज की तरह खाना लेकर पहुंचे, तो कल्लू वहां नहीं था। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि बंदरों (Monkeys) ने कल्लू पर हमला कर दिया था और उसका पैर बुरी तरह घायल हो गया था। इसके बाद पुष्कर ने कल्लू को ढूंढ निकाला और म्योराबाद (Myorabad) में रक्षा एनजीओ (Raksha NGO) चलाने वाली वंशिका (Vanshika) के पास इलाज के लिए ले गए। लेकिन वहां इलाज संभव न हो सका।
इसके बाद उन्होंने कटरा (Katra) के प्रसिद्ध पशु चिकित्सक डॉ. ए.के. सिंह (Dr. A.K. Singh) से संपर्क किया। जांच में पाया गया कि कल्लू के एक पैर में चार इंच गहरा घाव है। डॉ. सिंह ने उसका इलाज किया, इंजेक्शन और पट्टी की। इलाज के बाद कल्लू को दोबारा NGO में छोड़ा गया लेकिन दो दिन बाद वह वहां से गायब हो गया।
अब तक किसी को यह नहीं पता कि कल्लू कहां है। इंजीनियर पुष्कर गोयल ने कहा कि वह कार्यालय से छुट्टी लेकर दिन-रात कल्लू की तलाश में लगे हैं। उन्होंने ₹10,000 का इनाम उस व्यक्ति को देने की बात कही है जो कल्लू के बारे में सही जानकारी देगा।
इंजीनियर पुष्कर और कल्लू की यह कहानी अब आम जनता में भावनात्मक चर्चा का विषय बन गई है। कल्लू की तलाश में लगाए गए पोस्टर शहर भर में लोगों का ध्यान खींच रहे हैं, और सोशल मीडिया पर भी यह मामला वायरल हो चुका है।






