Pakistani Spy Arrested Punjab – पंजाब (Punjab) में देश की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा खतरा टल गया है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट और तरनतारन पुलिस (Tarn Taran Police) की संयुक्त कार्रवाई में एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है, जो ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को भेज रहा था।
गिरफ्तार किए गए जासूस की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन (Gagandeep Singh alias Gagan) के रूप में हुई है, जो तरनतारन (Tarn Taran) के मोहल्ला रोडूपुर गली नजर सिंह वाली (Rodupur Gali Nazar Singh Wali) का निवासी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गगनदीप पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान में मौजूद खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला (Gopal Singh Chawla) के संपर्क में था। चावला के माध्यम से ही उसकी पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से हुई थी।
गगनदीप सिंह ने भारत में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत सैन्य गतिविधियों, सैनिकों की तैनाती और रणनीतिक ठिकानों की जानकारियां ISI एजेंटों के साथ साझा कीं। यह जानकारी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बन सकती थी।
जांच में क्या-क्या मिला:
गगनदीप के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसमें संवेदनशील जानकारी थी और जिसे पाकिस्तान भेजा गया था। इसके अलावा उसके पास से ISI से जुड़े 20 से अधिक संपर्कों की सूची, पाक एजेंटों से किए गए वित्तीय लेनदेन के सबूत, और अन्य तकनीकी साक्ष्य मिले हैं।
पुलिस जांच जारी:
तरनतारन सिटी पुलिस स्टेशन में Official Secrets Act के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब गगनदीप के फाइनेंशियल और टेक्निकल नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि इस जासूसी गिरोह की पूरी रूपरेखा सामने लाई जा सके। पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने पुष्टि की है कि जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
अब तक पांच जासूस गिरफ्तार:
पिछले एक महीने में पंजाब से अब तक कुल 5 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
-
4 मई को अमृतसर (Amritsar) से पलाक शेर मसीह (Palak Sher Masih) और सुरज मसीह (Suraj Masih) को सेना से जुड़ी जानकारी भेजने के आरोप में पकड़ा गया।
-
11 मई को मलेरकोटला (Malerkotla) से एक महिला समेत दो और जासूस गिरफ्तार हुए। महिला ने दिल्ली स्थित पाक दूतावास से वीजा लेने के दौरान पाक एजेंटों से संपर्क साधा था।
-
13 मई को बठिंडा (Bathinda) के आर्मी कैंट (Army Cantt) में दर्जी के रूप में काम कर रहे रकीब (Raqeeb) को भी पकड़ा गया। वह उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) का रहने वाला है।
इस तरह पंजाब में लगातार सामने आ रहे इन जासूसी मामलों से यह साफ है कि ISI और खालिस्तानी नेटवर्क भारत में गुप्त सूचनाएं जुटाने के लिए सक्रिय हैं। पंजाब पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से देश की सुरक्षा को एक बड़ा खतरा टाल दिया गया है।






