Golden Temple Sacrilege Case Amritsar से जुड़ी एक बड़ी घटना ने सोमवार देर रात अमृतसर (Amritsar) को झकझोर दिया। गोल्डन टेंपल (Golden Temple) के पास रहने वाले गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) नामक एक व्यक्ति ने श्री गुरु अर्जन निवास सराय (Sri Guru Arjan Nivas Sarai) के बाहर गुटका साहिब (Gutka Sahib) की बेअदबी कर दी। उसने कथित तौर पर तीन गुटका साहिब फाड़े और उनके अंग फेंकते हुए परिसर के पास पहुंचा।
इस गंभीर घटना के तुरंत बाद संगत (Sangat) में भारी रोष फैल गया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के हवाले कर दिया। आरोपी ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया कि उसने यह आपत्तिजनक कदम क्यों उठाया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उस पर IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Adv. Harjinder Singh Dhami) ने जानकारी दी कि आरोपी शहीदां साहिब (Shaheedan Sahib) से तीन गुटका साहिब लेकर आया था और रास्ते में ही उन्हें फाड़ते हुए परिसर की ओर बढ़ा। श्रद्धालुओं ने जैसे ही उसे देखा, तुरंत पकड़ लिया। SGPC ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
धामी ने यह भी कहा कि पहले भी कई ऐसे मामलों में आरोपियों को मानसिक रोगी बताकर छोड़ दिया गया, जिससे बेअदबी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की घटनाओं पर काबू पाने के लिए दोषियों को मृत्युदंड (Death Penalty) दिया जाना चाहिए।
अमृतसर पुलिस (Amritsar Police) की ओर से एडीसीपी जसरूप बाठ (ADCP Jasroop Bath) ने जानकारी दी कि घटना की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की बरसी यानी 6 जून को घल्लूघारा दिवस (Ghallughara Diwas) मनाया जाना है। इस कारण पहले से ही अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। बावजूद इसके इस तरह की घटना होना चिंता का विषय बन गया है।
SGPC की मांग और संगत का आक्रोश यह संकेत देता है कि अब बेअदबी की घटनाओं को लेकर समाज और धार्मिक संगठनों में काफी गुस्सा है और सख्त सजा की उम्मीद की जा रही है।






