India bans China’s propaganda handles on X — भारत सरकार ने चीन (China) के प्रोपेगेंडा पर बड़ी डिजिटल कार्रवाई करते हुए बुधवार को उसके दो प्रमुख सरकारी समाचार स्रोतों, ग्लोबल टाइम्स (Global Times) और शिन्हुआ (Xinhua) के X हैंडल को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया जब इन दोनों चीनी मीडिया प्लेटफॉर्म्स द्वारा भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) के खिलाफ भ्रामक और झूठे दावे प्रचारित किए गए।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह बैन भारत की डिजिटल रणनीति का हिस्सा है जिससे गलत सूचनाओं (Misinformation) और फेक न्यूज (Fake News) के फैलाव को रोका जा सके। बताया गया है कि चीन के इन मीडिया हैंडल्स ने भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान के बहावलपुर (Bahawalpur) के पास राफेल (Rafale) विमान गिराए जाने जैसी झूठी खबरें पोस्ट कीं।
इन भ्रामक रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजिंग (Beijing) स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने ग्लोबल टाइम्स को स्पष्ट चेतावनी दी थी और कहा था कि “कृपया किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी पोस्ट करने से पहले तथ्यों को जांचें और स्रोतों की पुष्टि करें।”
प्रचारित की गई तस्वीरों की जांच PIB Fact Check टीम ने की, जिसमें स्पष्ट किया गया कि यह तस्वीर 2021 में पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) जिले में हुई MiG-21 दुर्घटना की है और इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई लेना-देना नहीं है। टीम ने इसे एक पुरानी और भ्रामक फोटो करार दिया।
केवल यही नहीं, चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में स्थानों के नाम बदलने की चाल पर भी भारत सरकार ने आज सख्त रुख अपनाया। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने चीन की कोशिश को “रचनात्मक नामकरण की असफल कोशिश” करार देते हुए कहा कि “अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।”
इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि भारत अब डिजिटल मंचों पर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार के प्रति पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी विदेशी हस्तक्षेप या प्रोपेगेंडा को बर्दाश्त नहीं करेगा।






