Poonch Pakistan Firing : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) ने सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए मंगलवार रात भारी गोलीबारी की, जिसमें पुंछ (Poonch) जिले में एक महिला और दो बच्चों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राजौरी (Rajouri), उरी (Uri), बारामुल्ला (Baramulla) और कुपवाड़ा (Kupwara) जैसे क्षेत्रों में भी गोलाबारी की खबरें हैं, जिससे सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार शेल्स पुंछ में कई घरों और वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर गए। एक घर में मोर्टार फटने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी 13 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। राजौरी (Rajouri) के ठंडीकासी (Thandikassi) इलाके में भी दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए हैं।
पाकिस्तान की इस कार्रवाई के जवाब में भारतीय सेना (Indian Army) ने भी कृष्णा घाटी (Krishna Ghati), शाहपुर (Shahpur), लाम (Lamb), मंजाकोट (Manjakot) और गंभीर ब्राह्मणा (Gambhir Brahmana) क्षेत्रों में मुंहतोड़ जवाब दिया। मनकोट (Mankote) क्षेत्र में भी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
मृतकों की पहचान मोहम्मद आदिल (Mohammad Adil), सलीम हुसैन (Saleem Hussain), रूबी कौर (Ruby Kaur), मोहम्मद जैन (Mohammad Zain, 10 वर्ष), मोहम्मद अकरम (Mohammad Akram, 55 वर्ष), अमरीक सिंह (Amrik Singh), रंजीत सिंह (Ranjeet Singh), जोया खान (Zoya Khan, 12 वर्ष), मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) और मोहम्मद इकबाल (Mohammad Iqbal) के रूप में की गई है। सभी मृतक पुंछ के स्थानीय निवासी थे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जम्मू (Jammu), सांबा (Samba), कठुआ (Kathua), राजौरी (Rajouri) और पुंछ (Poonch) जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। साथ ही, जम्मू हवाई अड्डा (Jammu Airport) भी नागरिक उड़ानों के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब भारत ने पहलगाम (Pahalgam) हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए बुधवार तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के अंदर कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। इससे स्पष्ट है कि भारत अब आतंकवादी गतिविधियों और सीमा उल्लंघनों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है।
सीमावर्ती इलाकों में तनाव का माहौल है और स्थानीय नागरिकों में डर और असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी रख रही हैं और राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है।






