GST Tax Fraud in Ludhiana : लुधियाना (Ludhiana) में एक बड़े GST टैक्स फ्रॉड (GST Tax Fraud) का भंडाफोड़ हुआ है, जहां फर्जी कंपनियों के नाम पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जीएसटी विभाग (GST Department) की चंडीगढ़ (Chandigarh) टीम द्वारा बीती रात की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) उम्र 55 वर्ष, करण कुमार (Karan Kumar) उम्र 32 वर्ष और शोभित (Shobhit) उम्र 27 वर्ष, निवासी मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) के रूप में हुई है।
तीनों आरोपियों को लुधियाना (Ludhiana) से हिरासत में लिया गया और उनका सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में मेडिकल करवाया गया। हालांकि फिलहाल जीएसटी विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग कई फर्जी कंपनियों के नाम पर बिल जनरेट करके बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी कर रहे थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले दो वर्षों से इन आरोपियों द्वारा जाली कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपये का घोटाला किया जा रहा था। विभाग की टीम अब इन तीनों के बैंक खातों की छानबीन कर रही है। साथ ही, पिछले दो सालों के वित्तीय रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।
जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि इनके साथ कितने कर्मचारी जुड़े हुए थे और कौन-कौन से व्यक्ति या संस्थाएं इस पूरे घोटाले में शामिल हो सकते हैं। मोबाइल कॉल डिटेल्स, बैंक लेन-देन और अन्य दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी गई है। जीएसटी विभाग का मानना है कि इस केस में और भी बड़े खुलासे संभव हैं।
फिलहाल चंडीगढ़ (Chandigarh) से आई टीम इस पूरे केस को हैंडल कर रही है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में टैक्स चोरी से जुड़े इस नेटवर्क के और भी छोर उजागर होंगे। विभाग के अनुसार इस तरह के मामले सरकार को राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाते हैं और इनकी रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।






