Pahalgam Terror Attack : पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले (Terror Attack) को लेकर देशभर में गुस्सा है और इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आतंकवाद के खिलाफ बेहद सख्त रुख अपनाते हुए तीखी चेतावनी दी है। नई दिल्ली (New Delhi) में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार है और अब आतंकियों को चुन-चुनकर जवाब मिलेगा। उन्होंने दो टूक कहा, “किसी को नहीं बख्शा जाएगा।”
यह बयान उस वक्त आया जब जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी। इस घटना से देशभर में गहरा आक्रोश है और केंद्र सरकार ने सख्त संकेत दिए हैं कि इस बार कार्रवाई निर्णायक होगी। एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह ने कहा कि 90 के दशक से जिस आतंकवाद ने कश्मीर को जकड़ा है, उसके खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि नागरिकों को मारकर वे अपनी लड़ाई जीत लेंगे, उन्हें हर हाल में जवाब मिलेगा।
अमित शाह ने कहा, “पूरे देश की जनता को यह बताना चाहता हूं कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हर आतंक फैलाने वाले को एक-एक कर जवाब मिलेगा और दिया जाएगा।”
पहलगाम हमले के बाद भारत के रुख ने पाकिस्तान को भी हिला कर रख दिया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Defence Minister Khawaja Asif) ने यह बयान दिया है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। वहीं पाकिस्तान के सूचना मंत्री (Information Minister) ने आधी रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आशंका जताई कि अगले 24 से 36 घंटों में भारत का हमला हो सकता है। इससे साफ है कि भारत के सख्त ऐक्शन से पाकिस्तान में बेचैनी है।
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने हाल ही में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प दोहराया है। उन्होंने सेनाओं को यह खुली छूट दी है कि वे आतंकियों पर हमला कब और कहां करना है, इसका निर्णय खुद लें।
मोदी सरकार के इस आक्रामक रुख और अमित शाह के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ दी है, और इस बार जवाब शब्दों से नहीं बल्कि कार्रवाई से दिया जाएगा।








