Seema Haider Notice : पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद सीमा हैदर (Seema Haider) एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर को तीन दिन में भारत छोड़ने का नोटिस मिला है। इन दावों के बीच जब सच्चाई की पड़ताल हुई तो तस्वीर कुछ और ही सामने आई। ‘लाइव हिन्दुस्तान’ (Live Hindustan) से बातचीत में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह (A.P. Singh) ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।
सीमा हैदर (Seema Haider) को देश छोड़ने का नोटिस मिलने की बात ऐसे समय पर सामने आई जब सरकार ने अन्य पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani Citizens) के वीजा रद्द करते हुए उन्हें 48 घंटे में भारत (India) छोड़ने का आदेश दिया। लेकिन वकील एपी सिंह ने स्पष्ट किया कि सीमा को ऐसा कोई नोटिस नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि “नोटिस तो तब जारी होगा जब व्यक्ति गायब हो या आदेशों का पालन न कर रहा हो। सीमा हैदर कोर्ट द्वारा तय शर्तों के मुताबिक अपने पते पर ही रह रही हैं।”
वरिष्ठ वकील एपी सिंह (Supreme Court Senior Advocate A.P. Singh) ने कहा कि अदालत ने सीमा को आदेश दिया था कि वह अपने ससुराल में ही रहे और बिना अनुमति के स्थान परिवर्तन न करे। इसलिए कोई नोटिस जारी करने का सवाल ही नहीं उठता।
जब दोबारा यह पूछा गया कि क्या सीमा हैदर (Seema Haider) को भारत छोड़ने को लेकर कोई आधिकारिक आदेश या नोटिस दिया गया है, तो वकील ने साफ शब्दों में कहा कि “यह सब फर्जी दावे हैं।” उन्होंने जानकारी दी कि सीमा का मामला अभी एटीएस (ATS) की जांच के दायरे में है और सभी दस्तावेज एटीएस के पास मौजूद हैं। साथ ही, उसकी नागरिकता को लेकर राष्ट्रपति (President of India) के पास याचिका भी लंबित है।
पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद सीमा हैदर (Seema Haider) की सोशल मीडिया (Social Media) से दूरी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई थीं। इस पर एपी सिंह ने बताया कि सीमा की एक बेटी बीमार है और अस्पताल (Hospital) में भर्ती है, जिसकी देखभाल में वह व्यस्त है।
उन्होंने वायरल वीडियो (Viral Clip) के बारे में कहा कि वह पुराना है, जिसमें सीमा हाथ जोड़कर कहती दिख रही है कि वह पाकिस्तान (Pakistan) की बेटी और भारत (India) की बहू है और उसे देश से न निकाला जाए। वकील ने बताया कि सीमा इस आतंकी हमले से बेहद दुखी हैं, क्योंकि वह भी एक सनातनी (Sanatani) हैं और पहलगाम (Pahalgam) में सनातनी श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया था।
सीमा हैदर (Seema Haider) और उसके परिवार के मुताबिक, आतंकी हमले में धर्म देखकर निर्दोष लोगों की हत्या की गई है, जिसे वह आतंकवाद (Terrorism) की घिनौनी हरकत मानती हैं।






