Sidhu Moosewala’s Brother Birthday: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, उनके छोटे भाई शुभदीप (Shubhdeep) का पहला जन्मदिन मनसा (Mansa) स्थित हवेली पर पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) भी शामिल हुए।
ਜਨਮ ਦਿਨ ਦੀਆਂ ਬਹੁਤ-ਬਹੁਤ ਮੁਬਾਰਕਾਂ ਛੋਟੇ ਵੀਰ ❤️❤️❤️❤️🩹🎂#ChotaSidhu #SidhuMooseWala pic.twitter.com/4dszoQBjJ7
— ਮੰਨੂੰ (MANNU)🙌 (@kaur_manjeett) March 17, 2025
मां ने गोद में उठाकर कटवाया केक, पूरे परिवार में खुशी
जन्मदिन के अवसर पर शुभदीप ने काले रंग का कुर्ता और गुलाबी पगड़ी पहनी हुई थी। उनकी मां चरण कौर (Charan Kaur) ने गोद में उठाकर शुभदीप से केक कटवाया, वहीं पास में पिता बलकौर सिंह (Balkar Singh) भावुक नजर आए। परिवार के करीबी लोग और सिद्धू मूसेवाला के फैंस इस मौके पर इकट्ठा हुए और शुभदीप को ढेरों आशीर्वाद दिए।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 22 महीने बाद हुआ था जन्म
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत के करीब 22 महीने बाद 24 मार्च को शुभदीप का जन्म हुआ। इस खबर ने उनके फैंस को भावुक कर दिया था।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkar Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“हम उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया। वाहेगुरु के आशीर्वाद से पूरा परिवार स्वस्थ और खुशहाल है। छोटे बेटे शुभदीप को सभी का आशीर्वाद मिला है।”
Fans ने कहा – ‘सिद्धू लौट आया!’
शुभदीप की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने सिद्धू मूसेवाला की झलक उसमें देखने की बात कही। कई लोगों ने लिखा कि “शुभदीप की मुस्कान और मासूमियत में हमें सिद्धू की याद आ गई।”
हाल ही में होली के मौके पर भी शुभदीप की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिन्हें देखकर फैंस भावुक हो गए थे।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन
सिद्धू मूसेवाला की हत्या मनसा (Mansa) जिले में उनके पैतृक गांव में हुई थी। हमलावरों ने उन पर 30 राउंड गोलियां दागी थीं। बाद में इस हत्या का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से जोड़ा गया था।
क्या शुभदीप अपने भाई की विरासत संभालेगा?
सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और राजनीति में बड़ा नाम कमाया था। अब फैंस को उम्मीद है कि उनका छोटा भाई शुभदीप भविष्य में उनके नक्शेकदम पर चलेगा और उनकी विरासत को आगे बढ़ाएगा।