NASA Office Crisis: अमेरिका के सरकारी कार्यालयों में इस समय अजीब हालात बने हुए हैं। नासा (NASA) जैसी प्रतिष्ठित एजेंसी के कार्यालय भी इससे अछूते नहीं हैं। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन ने सरकारी खर्चों में कटौती के तहत कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनका सीधा असर कर्मचारियों पर पड़ा है। वर्क फ्रॉम होम खत्म कर सभी को ऑफिस बुला लिया गया, लेकिन जब कर्मचारी लौटे, तो उन्हें गंदगी, टॉइलेट पेपर की कमी और कॉक्रोच के आतंक का सामना करना पड़ा।
एलन मस्क (Elon Musk), जो कि अब डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का काम संभाल रहे हैं, उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए कड़े फैसले लिए हैं। इस फैसले के बाद 1 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों ने खुद ही नौकरी छोड़ दी और मुआवजा ले लिया। इसके बावजूद बड़ी संख्या में छंटनी की संभावना बनी हुई है।
NASA ऑफिस बना ‘खटमल का अड्डा’! कर्मचारी परेशान
पिछले साल अगस्त 2024 तक करीब 2 लाख कर्मचारी घर से काम कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने जबरदस्ती ऑफिस आने का आदेश दिया। वॉशिंगटन (Washington) स्थित NASA हेडक्वार्टर पहुंचे कर्मचारियों को गंदगी, कीड़े-मकोड़े, बैठने की जगह की कमी और टॉइलेट में टिशू तक न होने की शिकायत करनी पड़ी।
- कई कर्मचारियों को डेस्क और कुर्सियों की कमी के कारण संदूकों पर बैठकर काम करना पड़ा।
- मैरीलैंड (Maryland) स्थित NASA ऑफिस में कर्मचारियों को भारी ट्रैफिक और अव्यवस्थित माहौल से जूझना पड़ा।
- US सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस (USCIS) के कर्मचारियों को अपनी डेस्क ढूंढने में ही घंटों लग गए।
- कुछ कर्मचारियों ने कहा, “ऑफिस आना अब किसी चिड़ियाघर जाने जैसा हो गया है!”
Donald Trump और Elon Musk के फैसले से बढ़ी मुसीबत
Donald Trump और Elon Musk ने सरकारी संस्थानों पर खर्च कम करने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। वॉइस ऑफ अमेरिका (Voice of America) में बड़े पैमाने पर छंटनी की गई और कई न्यूज़ चैनल बंद कर दिए गए।
एलन मस्क ने कहा कि “विदेशों में अमेरिकी खर्चों पर न्यूज़ प्रसारण सिर्फ टैक्सपेयर्स के पैसे की बर्बादी है।” इसी वजह से एडिटर्स को भी छुट्टी पर भेज दिया गया और कई चैनलों पर न्यूज की जगह म्यूजिक चला दिया गया।
सरकारी कर्मचारियों के लिए स्थिति खराब होती जा रही है। नए नियमों के चलते सरकार का पूरा ध्यान कर्मचारियों से ज्यादा काम लेने और सुविधाओं को कम करने पर है।
NASA कर्मचारियों का रोष, सरकार से की मदद की मांग
NASA के 8,000 से अधिक कर्मचारियों ने सरकार से बेहतर सुविधाओं की मांग की है। उनका कहना है कि “बिना डेस्क, बिना कंप्यूटर और बिना टॉइलेट पेपर के काम करना असंभव है!”
क्या ट्रंप सरकार इस समस्या का हल निकालेगी? या सरकारी कर्मचारियों के लिए हालात और बिगड़ेंगे?