JEE Main 2025 Answer Key OUT : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency – NTA) ने जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025) सेशन 1 (Session 1) की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी अब jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपनी आंसर-की (Answer Key) चेक कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर (Application Number) और पासवर्ड (Password) डालना होगा।
अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति (Objection) है, तो परीक्षार्थी प्रति प्रश्न 200 रुपये (200 Rupees) का भुगतान करके अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। विषय विशेषज्ञ (Subject Experts) इन आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और फाइनल आंसर-की (Final Answer Key) जारी करेंगे।
जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा की जानकारी
जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा (Exam) 22, 23, 24, 28, 29, और 30 जनवरी 2025 को दो शिफ्ट (Shifts) में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली। रिजल्ट (Result) जारी होने की संभावना 12 फरवरी 2025 है।
आंसर-की चेक करने की प्रक्रिया
-
ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाएं – jeemain.nta.nic.in।
-
होम पेज (Home Page) पर जेईई मेन 2025 परीक्षा आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
-
लॉग इन करें।
-
सबमिट (Submit) पर क्लिक करें।
-
आपकी स्क्रीन पर आंसर-की दिख जाएगी।
-
आंसर-की पीडीएफ (PDF) को ध्यान से चेक करें।
-
आंसर-की पीडीएफ को डाउनलोड करें।
आगामी जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन
जेईई मेन 2025 सेशन 2 (Session 2) के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म (Application Form) भरना होगा, जिसकी आखिरी तारीख 25 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।
रैंकिंग और आगे की प्रक्रिया
जेईई मेन के दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर (Best NTA Score) के आधार पर रैंकिंग की जाएगी। पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस (JEE Advanced) के लिए आवेदन कर पाएंगे, जिसके माध्यम से आईआईटी (IIT) में प्रवेश मिलता है। जेईई एडवांस में आवेदन करने के लिए 12वीं में कम से कम 75% मार्क्स (Marks) या संबंधित बोर्ड में टॉप 20 परसेंटाइल (Percentile) की आवश्यकता है।
जेईई मेन पेपर-1 और पेपर-2
जेईई मेन पेपर-1 (Paper-1) बीई/बीटेक प्रोग्राम जैसे एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIIT), और सीएफटीआई (CFTI) में प्रवेश के लिए है। जबकि पेपर-2 (Paper-2) बी.आर्क और बी.प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए है।