नई दिल्ली (New Delhi) 22 जनवरी (The News Air): भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले अपनी रणनीति को धार देते हुए “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण में ‘आप’ सरकार को ‘आपदा सरकार’ करार देते हुए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों, पानी, स्वास्थ्य, और घर जैसी बुनियादी जरूरतों को लेकर बड़े वादे किए।
हिमाचल की लाखों बहनें आज भी कांग्रेस का वादा पूरा होने का इंतजार कर रही हैं।
पहले हरियाणा और फिर महाराष्ट्र की बहनों को भी कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं से भ्रम में डालने की कोशिश की थी।
ये AAP-दा वाले तो कांग्रेस से भी दो कदम आगे हैं।
कांग्रेस में बर्बादी और बुराइयां आने में 7 दशक… pic.twitter.com/TDPhdxfOkd
— BJP (@BJP4India) January 22, 2025
“दिल्ली वाले झूठ और फरेब से ऊब चुके हैं”: पीएम मोदी : पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “दिल्ली वाले अब आप (AAP) और कांग्रेस (Congress) की राजनीति से ऊब चुके हैं। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली मां और यहां का हर मतदाता दूध का दूध और पानी का पानी समझता है। उन्होंने कांग्रेस और आप की सरकारों द्वारा किए गए विश्वासघात का सामना किया है। अब उन्हें विकास और ईमानदारी चाहिए।”
AAP सरकार पर कड़े आरोप : पीएम मोदी ने कहा कि ‘आपदा सरकार’ हर दिन नई घोषणाएं कर रही है क्योंकि वह घबराई हुई है। उन्होंने झुग्गी-बस्ती वालों को घर देने के वादे पर सवाल उठाते हुए कहा, “आप सरकार ने 50,000 तैयार घरों को भी आवंटित नहीं किया, जो हमने बनाए थे। उनका ध्यान केवल शीशमहल बनाने में था।”
उन्होंने कहा कि आप सरकार ने दिल्लीवासियों की पानी की समस्या को अनदेखा किया और स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
“घर-घर पानी और बेहतर स्वास्थ्य सेवा का वादा” : पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी की सरकार बनते ही हम घर-घर पानी पहुंचाने का काम करेंगे। आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) को लागू करेंगे, जिससे दिल्लीवासियों को देशभर में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। ‘आपदा सरकार’ ने इसे लागू करने से इनकार कर दिया, जिससे लोगों को गंभीर नुकसान हुआ है।”
बीजेपी की बूथ-स्तर की रणनीति : प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि बूथ पर मेहनत करने वाले कार्यकर्ता ही चुनावों में जीत दिलाते हैं। उन्होंने कहा, “झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों की समस्याओं को समझें और उन्हें भरोसा दिलाएं कि बीजेपी उनके जीवन में सुधार लाएगी। हमारा बूथ सबसे मजबूत है, और इसी ताकत से हम दिल्ली जीतेंगे।”
दिल्ली की जनता को सीधा संदेश : प्रधानमंत्री ने दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वे AAP और कांग्रेस के झूठे वादों से सावधान रहें। उन्होंने कहा, “बीजेपी की सरकार दिल्ली को विकास और ईमानदारी के रास्ते पर ले जाएगी। हम हर नागरिक को उसका हक दिलाएंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में AAP सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला और झुग्गी-झोपड़ी से लेकर पानी और स्वास्थ्य तक बड़े बदलाव का वादा किया। अब देखना यह है कि बीजेपी की “मेरा बूथ सबसे मजबूत” रणनीति दिल्ली चुनाव में कितना असर दिखा पाती है।