मुंबई (Mumbai), 20 जनवरी (The News Air) – बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाले आरोपी के बारे में हर दिन नई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (Mohammad Shariful Islam Shahzad), बांग्लादेश का एक नैशनल लेवल का कुश्ती खिलाड़ी रह चुका है।
आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसने सैफ की बिल्डिंग इसलिए चुनी क्योंकि उसे कम ऊंचाई और कमजोर सुरक्षा का अंदाजा था। उसने बताया कि मुंबई में काम की तलाश में असफल रहने के बाद, उसे वापस बांग्लादेश जाने के लिए 50,000 रुपये की जरूरत थी।
नेशनल लेवल रेसलर है शहजाद : शहजाद का दावा है कि वह बांग्लादेश में नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) में भाग ले चुका है। पुलिस के मुताबिक, उसकी कुश्ती की ट्रेनिंग ही वह वजह थी, जिससे सैफ अली खान जैसे फिट और मजबूत व्यक्तित्व वाले अभिनेता उसे पकड़ नहीं पाए। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वह कम वेट कैटेगरी में कुश्ती करता था, जिससे उसे तेजी और चुस्ती का फायदा मिला।
क्यों चुनी Saif Ali Khan की बिल्डिंग? : पुलिस के अनुसार, शहजाद ने बताया कि उसने सैफ की बिल्डिंग इसलिए चुनी क्योंकि वह ऊंचाई में कम और सुरक्षा में कमजोर लगी। उसने पहले से बिल्डिंग का मुआयना किया था और यह पता कर लिया था कि किस समय सुरक्षा गार्ड्स सतर्क नहीं रहते।
Mid-Day की रिपोर्ट के अनुसार, शहजाद ने सैफ की बिल्डिंग को पहले से जानबूझकर टारगेट किया। वह यह भी जानता था कि सैफ और उनकी पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) अक्सर बिजी रहते हैं, जिससे चोरी की संभावना बढ़ गई थी।
मुंबई में क्यों आया था शहजाद? : शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में बेरोजगारी के चलते मुंबई आया था। यहां काम की तलाश में नाकाम रहने के बाद उसने अपने देश वापस लौटने के लिए चोरी का रास्ता चुना। उसने कहा, “मुझे 50,000 रुपये की जरूरत थी, इसलिए मैंने यह कदम उठाया।”
कैसे हुई गिरफ्तारी? : पुलिस ने सैफ अली खान के घर की सुरक्षा फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से शहजाद को गिरफ्तार किया। अब उससे जुड़े अन्य आपराधिक मामलों और उसकी पहचान की पुष्टि की जा रही है।
इस घटना ने मुंबई की हाई-प्रोफाइल सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि शहर में ऐसे मामलों को रोका जा सके।